Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sakshi mahraj slams ramgopal yadav for statement on atiq ahmad son suspect umesh pal murder case

'उन्‍हें पता है अतीक के बेटे हत्यारे', साक्षी महाराज का रामगोपाल यादव पर पलटवार, बोले-गुंडों का इलाज गोली

उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर पिछले दिनों सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान 'अतीक के एक बेटे की एक-दो दिन में हत्‍या हो जाएगी' पर सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार किया है। कहा कि रामगोपाल को सच पता है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, देवरियाSat, 11 March 2023 07:49 AM
share Share
Follow Us on

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्‍याकांड को लेकर पिछले दिनों सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान 'अतीक के एक बेटे की एक-दो दिन में हत्‍या हो जाएगी' पर सांसद साक्षी महाराज ने पलटवार किया है। सांसद ने कहा कि प्रोफेसर रामगोपाल यादव पढ़े-लिखे हैं। उनकों पता है कि अतीक के बेटे हत्‍यारे हैं। यदि कोई दोषी है उसे दंड मिलना चाहिए। गुंडों का इलाज पुलिस की गोली है। योगी जी को बुलडोजर चलाना आता है।'

शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में देवरिया के सलेमपुर पहुंचे साक्षी महराज ने कहा कि क्‍या वे (रामगोपाल यादव) चाहते हैं कि हम भी अपराधियों को माला पहनाएं जैसे उनकी पार्टी के शासनकाल में पहनाई जाती थी। उन्‍होंने कहा कि  विपक्ष अपराधियों को जाति से क्यों जोड़ रहा है, उसे यह बताना चाहिए। साक्षी महाराज पीडब्लूडी डाक बंगले पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

साक्षी महाराज ने प्रयागराज की घटना पर कहा कि सपा, रामगोपाल यादव और पूरे विपक्ष को यह बताना चाहिए कि अपराधियों को क्यों वे लोग जाति विशेष से जोड़कर देखते हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार में किसी भी जाति का अपराधी अगर अपराध करेगा तो उसे पुलिस का डंडा, पुलिस की गोली, हवालात ही मिलेगी। उसके घर पर बाबा का बुलडोजर चलेगा। सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग के विपक्ष के आरोप पर उन्होंने कहा कि विपक्ष की जहां सरकारें हैं, भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हैं। ऐसे में उन्हें पकड़ने के लिए सीबीआई और ईडी ही जाएगी न कि प्रधानमंत्री या साक्षी महाराज।

साक्षी महाराज ने केंद्र सरकार के बजट की तारीफ करते हुए कहा इससे नये भारत का संकल्प पूरा करेगा। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छोटे छोटे दलों के बन रहे गठबंधन पर कहा कि यह उनके लिए अच्छी बात है कि अलग-अलग नहीं, एक ही मोर्चे पर लड़ना पड़ेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें