Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़saint of old age brutally murdered by sharp weapon in gorakhpur dead body found in pond

गोरखपुर में हंसिये से काटकर साधू को मार डाला, पोखरे में फेंकी लाश

गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र में स्थित परमेश्वरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास झोपड़ी डालकर रह रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग साधु की शुक्रवार रात हंसिया से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने बुजुर्ग साधु का शव...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Sat, 5 Dec 2020 08:20 PM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर में हंसिये से काटकर साधू को मार डाला, पोखरे में फेंकी लाश

गोरखपुर के हरपुर बुदहट क्षेत्र में स्थित परमेश्वरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास झोपड़ी डालकर रह रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग साधु की शुक्रवार रात हंसिया से काटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने बुजुर्ग साधु का शव वहीं पास में स्थित पोखरे मे फेंक दिया। शनिवार की सुबह लोगों ने साधु का शव पोखरे में देखा और शोर मचाया। गांव के लोग जमा हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परमेश्वरपुर निवासी 70 वर्षीय ललई कनौजिया गांव के बाहर प्राथमिक विद्यालय के बगल में बीते दस साल से घास-फूंस की कुटी बनाकर रहते थे। वह भजन-कीर्तन करते थे और अपने में मस्त रहते थे। उनके परिवारीजन गांव में ही रहते हैं। शुक्रवार की रात में उनकी पत्नी मनराजी ने उन्हें कुटी पर ले जाकर भोजन दिया और घर लौट गईं। शनिवार की सुबह कुछ ग्रामीण विद्यालय की तरफ गए थे। उन्होंने पोखरे में शव बहता देखा तो शोर मचाया।

 

उनका शोर सुनकर गांव के लोग जमा हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बुजुर्ग का शव पोखरे से बाहर निकलवाया। शव ललई साधु का था।

कुटी से लेकर पोखरे तक गिरा था खून 
पुलिस ने पोखरे से लेकर साधु की कुटी तक जांच-पड़ताल की। कुटी से लेकर पोखरे तक खून गिरा था। कुटी के पास ही खून में सना हंसिया पड़ा था। आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने हंसिए से ही प्रहार कर साधु की हत्या कर दी। कुटी में ही साधु की हत्या के बाद हत्यारों ने शव को घसीटते हुए पोखरे मे ले जाकर फेंक दिया। 

साधु के पेट में दाईं तरफ गहरे घाव के निशान थे। बाएं कान व आंख पर चोट लगी थी। पीठ के नीचे भी गहरे घाव के निशान थे। पुलिस ने घटनास्थल से हंसिया और खून में सने कपड़े को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ललई के बेटे रघुनाथ ने पुलिस को अज्ञात हत्यारों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश भी शुरू कर दी है।

फोरेंसिक टीम के साथ पहुंचे अफसर
घटना की जानकारी होने पर एसपी दक्षिणी विपुल श्रीवास्तव, सीओ खजनी योगेंद्र कृष्ण नारायन व थानेदार प्रवेश सिंह तथा फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने साधु के परिवारीजनों से जानकारी ली। फोरेंसिक टीम तथा डाग स्क्वायड टीम ने अपने तईं जांच की। फोरेंसिक टीम ने अंगुलियों के निशान और खून के नमूने भी लिए। साधु ललई के दो पुत्र हैं। ललई के बेटे रघुनाथ गीडा में ही किसी फैक्ट्री में काम करते हैं जबकि उनका दूसरा बेटा बेचई दिल्ली में नौकरी करता है। वर्तमान में रघुनाथ ही घर पर मौजूद थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें