Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saifai Nitish Kumar paid tribute to Mulayam singh yadav said Akhilesh ko aage badhana hai

सैफई पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी मुलायम को श्रद्धांजलि, बोले- हमें अखिलेश को आगे बढ़ाना है

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर सैफई पहुंचे। मीडिया से बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं। हमें उन्हें आगे प्रमोट करना है।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, सैफईWed, 12 Oct 2022 05:43 PM
share Share

मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार की दोपहर सैफई पहुंचे। श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश ने कहा कि मुलायम सिंह का न रहना यूपी के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए दुखद है। कहा कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री रहे हैं। हमें उन्हें आगे प्रमोट करना है।

एक सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि हम चाहते हैं कि सब लोग मिलकर चलें, पर अभी इन सब बातों को करने का सही समय नहीं है। यह दुख की घड़ी है। हमने पहले भी कोशिश की थी सबको जोड़ने की, हम चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा लोग एकजुट हो सके। यूपी और बिहार कोई अलग चीज नहीं, हम एक साथ हैं। जब पार्टी जनता दल थी, तब हम यूपी के प्रभारी रहे थे। हमारा यूपी में आना-जाना लगा रहता था। यूपी से हमारा गहरा नाता है। हम सब एक साथ हो जाएंगे, तब विकास होगा। वहीं समाजवादी कुनबे में चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश के रिश्ते के सवाल पर बात को टाल गए। कहा, यह बिल्कुल अलग मामला है।

मुलायम को श्रद्धांजलि देते समय नम हुईं आंखें

इससे पहले मुलायम की तस्वीर के सामने आते ही नीतीश कुमार की आंखें नम हो गईं। करीब बीस मिनट तक मुलायम सिंह यादव की कोठी में नीतीश रुके और अखिलेश यादव के साथ जमीन पर ही बैठकर बातें करते रहे। जाते-जाते भी मुलायम की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर रुक गए। इसी दौरान उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। रुमाल से अपनी आंखें पोंछते हुए आगे बढ़े तो अखिलेश ने उन्हें सहारा दिया और गाड़ी तक पहुंचाया।

मुलायम के निधन पर नीतीश कुमार ने भी बिहार में एक दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। बुधवार को नागालैंड के दौरे के कारण नीतीश अंतिम संस्कार के दौरान नहीं पहुंच सके थे। हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी सुबह से अंतिम संस्कार की समाप्ति तक सैफई में ही रहे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें