बिन मुलायम सूनी दिखी सैफई की होली, शिवपाल ने दी श्रद्धांजलि, अखिलेश ने पूरी की नेताजी की कमी
सैफई में इस बार मुलायम कुनबे होली सूनी सूनी नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत कुनबे के तमाम नेता तो मौजूद हैं पर सभी को 'नेताजी' मुलायम की कमी खल रही थी।
सैफई में इस बार मुलायम कुनबे होली सूनी सूनी नजर आ रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव समेत कुनबे के तमाम नेता तो मौजूद हैं पर सभी को 'नेताजी' मुलायम सिंह यादव की कमी खल रही है।
एक तरफ जहां अखिलेश यादव ने सैफई मेला ग्राउंड में जनता का अभिवादन किया और परिवार के साथ जनता से मुलाकात कर एकजुटता का संदेश दिया तो वहीं, शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बार कुनबे ने नेताजी को समर्पित करते हुए होली न खेलने का फैसला किया है। शांति पूर्वक चल रहे होली मिलन समारोह में लोगों को अखिलेश में नेताजी का रूप दिखा। नेताजी की तरह अखिलेश ने समारोह की बागडोर संभाले रखी।
इस दौरान शिवपाल ने कहा कि इस होली में नेताजी की कमी खलेगी। नेता जी हमेशा सभी से मिलते थे। इस बार नेता जी के न रहने से होली नहीं खिलेगी। शिवपाल ने कहा कि वह इस बार लोगों से मिलेंगे और उनको याद करेंगे। वहीं 2024 के चुनाव में संगठन को शिवपाल ने कहा कि संगठन को मजबूत करेंगे। 2024 के चुनाव में बीजेपी को हटाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि यह होली बिना रंगों की है। आदरणीय नेता जी के बिना सैफई की होली की कल्पना करना मुश्किल है। ईश्वर से प्रार्थना है कि हम सभी पर पूज्य नेता जी का स्नेह, आशीर्वाद और विचारों के विविध रंग बरसते रहें। ‘ नेताजी ‘ हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहें।