Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Saharanpur national Highway truck trampled the bike rider father and daughter both died on the spot

सहारनपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्री को रौंदा, मौके पर दोनों की मौत

सहारनपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। टक्कर के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

Pawan Kumar Sharma भाषा, सहारनपुरMon, 25 July 2022 06:25 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई। यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने को बताया कि नकुड़ थाना क्षेत्र के ढायकी गांव निवासी आदेश कुमार (52) सोमवार सुबह अपनी 25 वर्षीय पुत्री के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे, तभी फंदपुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक उन्हें रौंद दिया।

सूरज राय के मुताबिक, टक्कर के बाद की मौके पर ही दोनों की मौत हो गई, जबकि उनकी घायल बेटी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। सूरज राय के अनुसार, हादसे के बाद चालक ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए चालक की तलाश शुरू कर दी है, जबकि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें