शाहजहांपुर में हादसा : गलत साइड में पहुंची रोडवेज बस ट्रक से टकराई, 17 यात्री घायल
यूपी के शाहजहांपुर जिले में हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर बस चालक सहित 17 लोग घायल हो गए। टक्कर में बस चालक कई घंटे तक बस में फंसा रहा। जेसीबी से पुलिस ने लोगों की मदद...
यूपी के शाहजहांपुर जिले में हाईवे पर रोडवेज बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर बस चालक सहित 17 लोग घायल हो गए। टक्कर में बस चालक कई घंटे तक बस में फंसा रहा। जेसीबी से पुलिस ने लोगों की मदद से कई घंटे बाद बस चालक को बस से निकलवा कर अस्पताल में भर्ती कराया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर बरेली से शाहजहांपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर जाम लग गया। सोमवार को शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 27 की 8197 बरेली की ओर सवारियों को लेकर निकली। रास्ते में तिलहर सरऊ पुल पर रोडवेज बस चालक निगोही के विक्रमपुर चकोरा निवासी सत्यवीर गलत साइड में बस को लेकर चला गया। इसके बाद पुल पर सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 21 बीएन 9221 से रोडवेज बस टकरा गई। टक्कर के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर कोतवाल प्रवीन सोलंकी व एसआई विकास कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से बस से घायलों को बाहर निकलवाया। इसके बाद सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया। ट्रक व बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक चालक सत्यवीर का बाया हाथ टूट गया और वह बस में ही फंस गए। लोगों ने सत्यवीर को काफी निकालने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं निकल सके। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मशीनें मंगवा कर कई घंटे की मशक्कत के बाद बस चालक सत्यवीर को बाहर निकलवाया। घायल सत्यवीर को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक को छोड़कर फरार हो गया।
बस चालक और बच्चों सहित 17 लोग हुए घायल
बस और ट्रक की टक्कर के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। बस सवार हरदोई से अपनी पुत्री की विदा करा कर ला रहे कटरा के बाबूपुर नगरा निवासी सुखपाल व उनकी पुत्री हरदोई के बखरिया गांव की शीनू, खेड़ा बझेड़ा के द्रोणपाल सिंह व उनकी पत्नी बिटोली जख्मी हो गईं। बरेली सिटी माल गोदाम के चंदन कुमार, उनकी मां गुड्डी देवी, उनकी ताई कांती व उनकी बहन रोली, शाहजहांपुर से दवा लेकर आ रहे कटरा के नादरशाह मोहल्ला के फरमान, उनकी मां रेहाना व उनकी पत्नी इंतिशा घायल हो गई। फरीदपुर शादी में जा रही हथोड़ा बुजुर्ग शाहजहांपुर की सावरा, उनकी जेठानी यासरीन, उनका 5 वर्षीय पुत्र अमजा, उनकी 9 वर्षीय पुत्री अलीना, शाहजहांपुर के मोहनगंज स्थित पैथोलॉजी से सैंपल लेकर बरेली जा रहा सुनील सिंह एवं रोडवेज बस चालक निगोही के विक्रमपुर चकोरा निवासी सत्यवीर घायल हो गए।
घायलों के लिए हमदर्द बनी तिलहर पुलिस
बस और ट्रक की टक्कर के बाद तिलहर पुलिस के कई सिपाही तन और मन से घायलों को बचाने के लिए लग गए। पुलिसकर्मियों को जब घायलों को बचाते हुए भीड़ ने देखा तो भीड़ भी पुलिसकर्मियों से हाथ मिला कर लोगों को बचाने में लग गई। रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर के बाद कई छोटे बच्चे और महिलाएं रोडवेज बस में फंस गए व भयभीत होकर रो रहे थे। इसी दौरान कांस्टेबल रजित राठौर, प्रिंस चौधरी, रोहित, जलालुद्दीन सबसे पहले मौके पर पहुंचे। रोडवेज बस में चीख-पुकार सुनकर सिपाही बस में घुस गए और घायलों को बचाने लगे।
बस में सवार थे 32 यात्री, दूसरी बसों से भेजा
रोडवेज बस के परिचालक शाहजहांपुर के घंटाघर निवासी शिव हरी शुक्ला ने बताया कि शाहजहांपुर से निकलते ही बस में 32 यात्री थे। सड़क हादसे के बाद कुछ यात्री घायल हो गए, जिनको पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। जिन यात्रियों को चोटें नहीं आई हैं, उनके लिए विभाग से बात करने के बाद दूसरी रोडवेज बसों से उनके स्थानों तक रवाना करा दिया गया है।