Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़road accident on highway in shahjahanpur Uncle nephew died on the spot

शाहजहांपुर में हाईवे पर आमने-सामने टकराई बाइक, चाचा-भतीजे की मौके पह ही मौत

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार की सुबह 10 बजे भीषण हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकी दूसरे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। 

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरMon, 5 Dec 2022 02:18 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार की सुबह 10 बजे भीषण हादसा हो गया। दो मोटरसाइकिल आमने-सामने टकरा गई। हादसे में एक बाइक पर सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकी दूसरे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है। 

ये घटना शाहजहांपुर के कांट क्षेत्र के बलीपुर गांव का है। मिर्जापुर क्षेत्र के छितरपुर गांव के रहने वाला अभिषेक अपने चाचा पप्पू के साथ बाइक से शाहजहांपुर जा रहा था। इस दौरान जब वह बलीपुर गांव पहुंचा तभी सामने से आ रहे हथेल गांव के रहने वाले मंजीत की बाइक टकरा गई। इस हादसे में चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई। 

हादसे की वजह से हाइवे पर जाम की स्थित बन गईं. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंजीत को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी स्थित गंभीर बनी हुई है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें