बहराइच में सड़क हादसा, तेज रफ्तार डबल डेकर पलटी, आधा दर्जन से अधिक यात्री जख्मी
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार डबल डेकर पलट जाने से करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
बहराइच-करनैलगंज रोड पर कटघरा कलां गांव के पास तेज रफ्तार डबल डेकर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल चालक को एक निजी क्लीनिक पर लाए जाने पर चिकित्सक ने इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है।
रानीपुर थाने के बहराइच- करनैलगंज रोड पर दिल्ली को चलाई जा रही तीन डबल डेकर बसे सुबह लगभग नौ बजे दिल्ली से हुज़ूरपुर आ रही थी। तीनों बसें काफी फासले पर थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बसों की रफ्तार काफी तेज थी। सबसे आगे आ रही डबल डेकर बस के आगे कटघरा कलां गांव के पास अचानक एक काला सांड़ सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में आनियंत्रित होकर बस पलट गई। उसमें बैठे चालक सहित लगभग आधा दर्जन दर्जन यात्री घायल हो गए । दुर्घटना होते ही पीछे आ रही दोनों बसें रुकीं। घायल चालक रानीपुर थाने के जिगनिया महिपाल सिंह निवासी 35 वर्षीय अनीस पुत्र रज्जाक को आनन फानन में किसी निजी क्लीनिक पर ले जाकर इलाज कराया। चिकित्सकों ने घायल को डिस्चार्ज कर दिया। उसे परिजन घर ले गए हैं।