इमरान मसूद की जीत पर हुड़दंग, पुलिस ने लिया एक्शन, 20 नामजद समेत 50 अज्ञात पर मुकदमा, 15 बाइक भी सीज
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद जीत की खुशी में अंबाला रोड पर युवकों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया था। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की।
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद के जीतने की खुशी में अंबाला रोड पर युवकों की भीड़ ने जमकर हंगामा किया था। हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की। जांच के बाद 20 नामजद समेत 50 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इतना ही नहीं 15 बाइक भी सीज की गई है। अज्ञात लोगों की पहचान के प्रयास पुलिस द्वारा किए जा रहे हैं। मंगलवार को सहारनपुर लोकसभा सीट पर चुनाव परिणाम घोषित किए गए थे। इमसे इमरान मसूद ने जीता हासिल की है। इसके बाद अंबाला रोड पर कई युवकों ने बाइक पर हंगामा किया। मामले के संज्ञान में आने के बाद तुरंत पुलिस ने मुकदमा करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी। पुलिस ने वीडियो से पहचान करते हुए 20 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।
इनके खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
उस्मान निवासी थाना सरसावा, शादाब निवासी खाताखेड़ी, फैजाल निवासी अमन कालोनी, रियासत निवासी अंबेहटापीर, आमिर निवासी ताहरपुर, मौ. उमर निवासी खाताखेड़ी, आतिफ अंसारी निवासी कोतवाली मंडी, वसीम अहमद निवासी छोटी लाइन सदर बाजार, जावेद निवासी मानकमऊ शिव मंदीर वाली गली, मौ. इमरान निवासी मानकमऊ, अब्दुल्ला समी निवासी लक्खी गेट, अनस निवासी रजिया मस्जिद निकट मानकमऊ, आरिफ मानकमऊ, ओसामा निवासी मोहल्ला छिपीयान, आलिम निवासी आली की चुंगी, साजिद निवासी किला नवाबगंज, कुमेश निवासी न्यू चांद कालोनी, मौ. वसीम कमेला कालोनी, मुर्सलीन निवासी ढोलीखाल, कलीम अहमद काली मंदिर।
एसएसपी सहारनपुर डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि सोशल मीडिया पर हंगामे की वीडियो पर कार्रवाई की गई है। 20 नामजद समेत 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि 15 बाइक भी सीज की गई है। शांति व्यवस्था से किसी तरह की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।