Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़RHM College manager Rukshad Ali and his associates Accused of Entering police line and assaulting a UP Police female constable

यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस लाइन में घुसकर महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ और मारपीट

यूपी पुलिस की महिला सिपाही से छेड़छाड़ और हत्या की कोशिश के मुरादाबाद के RHM कालेज के प्रबंधक रूकसाद अली व तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला सिपाही के पति के वेतन से जुडा है।

Atul Gupta संवाददाता, बरेलीWed, 9 Nov 2022 05:17 PM
share Share
Follow Us on

बरेली पुलिस लाइन में रहने वाली महिला सिपाही ने मुरादाबाद में सिरसखेड़ा के आरएचएम कॉलेज के प्रबंधक रुकशाद अली और उसके तीन साथियों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला सिपाही ने उन पर मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़ और दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

महिला सिपाही का कहना है कि उनके पति का कॉलेज प्रबंधक से वेतन संबंधी विवाद चल रहा है। इसको लेकर हाईकोर्ट में उनकी याचिका विचाराधीन है। 11 अक्तूबर की रात करीब ढाई बजे वह अपनी तीन साल की बेटी और नाबालिग ननद के साथ पुलिस लाइन स्थित क्वार्टर में मौजूद थीं। तभी प्रबंधक रुकशाद अली अपने तीन साथियों के साथ वहां पहुंचे। याचिका वापस लेने का दबाव बनाया। विरोध पर उनका गला दबाने लगे। 

महिला सिपाही का आरोप है कि उनकी ननद के साथ भी आरोपियों ने छेड़छाड़ कर मारपीट की। यही नहीं तमंचा दिखाकर रुकशाद अली ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और जातिसूचक गालियां दीं। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग जमा हुए, तो आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले में उन्होंने पुलिस लाइन के किसी पुलिसकर्मी का हाथ होने की भी आशंका जताई है। उनकी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें