यूपी में फेरबदल, छह आईएएस अफसरों के तबादले, पीसीएस अधिकारी भी बदले गए, देखें लिस्ट
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में गुपचुप तरीके से आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। सोमवार की देर रात छह और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, लेकिन इन्हें इतना गोपनीय रखा जा रहा है।
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में गुपचुप तरीके से आईएएस व पीसीएस अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। सोमवार की देर रात छह और आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, लेकिन इन्हें इतना गोपनीय रखा जा रहा है कि इसकी सूचना तक नहीं दी जा रही है। सामान्य तबादलों को गोपनीय रखे जाने के कारणों को लेकर अब तरह-तरह की चर्चाएं हैं। स्थानांतरित होने वाले आईएएस अफसरों में अजीत कुमार विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा व अमरनाथ उपाध्याय सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद लखनऊ से विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बनाए गए हैं। अर्पित उपाध्याय प्रतीक्षारत से मुख्य विकास अधिकारी रायबरेली, नरेंद्र सिंह अपर आयुक्त प्रशासन परिवहन लखनऊ से अपर आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ बनाए गए हैं। धर्मेंद्र सिंह एडीएम वित्त एवं राजस्व लखनऊ से अपर महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं यूपी व चित्रलेखा सिंह विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा से अपर आयुक्त प्रशासन परिवहन लखनऊ बनाए गए हैं।
अमित किशोर जाएंगे दिल्ली
वर्ष 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अमित किशोर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव बनाए गए हैं। वह मौजूदा समय एमडी दक्षिणी विद्युत आपूर्ति निगम लिमिटेड के पद पर थे।
पांच दिन पहले चार आईपीएस अफसरों के हुए थे तबादले
यूपी सरकार ने बीते शुक्रवार को भी चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इसके तहत विकास कुमार बलरामपुर जिले के पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। इसी प्रकार से आलोक प्रियदर्शी को फ़र्रुख़ाबाद का पुलिस कप्तान बनाया गया है जबकि एटीएस के एसपी के रूप में तैनात बृजेश सिंह को बदायूं जिले का एसपी बनाया गया है। वहीं चौथे आईपीएस अधिकारी केशव कुमार को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।