यूपी के इस जिले में 300 डीएल और गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन होंगे रद्द, ट्रैफिक पुलिस ने RTO को भेजी रिपोर्ट; जानें वजह
चालान के दौरान वाहनों पर नियमों के उल्लंघन के अनुसार जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुछ वाहनों पर 17 हजार रुपये तक का जुर्माना बकाया है। ज्यादातर मामले कार्रवाई के लिए कोर्ट भी भेजे जा चुके हैं।
Challan Online: बरेली में एक-एक वाहन के 44 तक चालान होने के बावजूद वाहन चालकों ने जुर्माना जमा नहीं किया। ऐसे तीन सौ वाहनों के पंजीकरण और इनके ड्राइवरों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने के लिए एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने आरटीओ को रिपोर्ट भेजी है।
बरेली में आईटीएमएस प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के ऑनलाइन चालान किए जा रहे हैं और इसका मैसेज लोगों के मोबाइल पर पहुंचता है। मगर तमाम ऐसे लोग हैं, जिनके कई चालान होने के बावजूद उन्होंने जुर्माना जमा नहीं किया है।
17 हजार रुपये तक जुर्माना बकाया
चालान के दौरान वाहनों पर नियमों के उल्लंघन के अनुसार जुर्माना लगाया गया है। इस तरह कुछ वाहनों पर 17 हजार रुपये तक का जुर्माना बकाया है। इनमें से ज्यादातर मामले कार्रवाई के लिए कोर्ट भी भेजे जा चुके हैं लेकिन ये लोग जुर्माना जमा करने नहीं आ रहे हैं।
5828 चालान का जुर्माना है लंबित
कार्रवाई के लिए नवंबर 2019 से अब तक 5828 चालान का चयन किया गया है। ये सभी चालान 300 वाहनों के हैं। इनमें से कुछ वाहन ऐसे भी हैं, जिनके 45 तक चालान हो चुके हैं। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने 15 और इससे ज्यादा चालान वाले वाहनों का डाटा तैयार करके आरटीओ को भेजा है।
क्या कहती है ट्रैफिक पुलिस
एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ वाहनों के 40 से ज्यादा चालान हो गए हैं। इसके चलते ऐसे 301 वाहनों के पंजीकरण और उनके लाइसेंस निरस्त कराने के लिए आरटीओ को पत्र भेजा गया है।