Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़REET Exam 2021 Special train will run for Rajasthan Teacher Eligibility Test see full schedule of trains

REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें रीट परीक्षा ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

उत्तर मध्य रेलवे ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 94173/04174...

Amit Gupta वरिष्ठ संवाददाता , आगरा Sat, 25 Sep 2021 10:36 AM
share Share

उत्तर मध्य रेलवे ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (आरईईटी) के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन संख्या 94173/04174 ग्वालियर-आगरा कैंट-जयपुर ट्रेन ग्वालियर से जयपुर के लिए 25 सितंबर को और जयपुर से आगरा कैंट तक ट्रेन 25/26 सितंबर को चलेगी। ट्रेन में जनरल टिकट के साथ यात्रा की जा सकेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 09641/09642 अजमेर-आगरा कैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन अजमेर से 25 सितंबर को और आगरा कैंट से भी 25 सितंबर को रवाना होगी। ट्रेन में जनरल टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। रेलवे परीक्षार्थियों के लिए ट्रेन संख्या 09643/09644 अजमेर-आगरा कैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी चलएगा। ट्रेन अजमेर से 26 सितंबर को और आगरा कैंट से 27 सितंबर को रवाना होगी। ट्रेन में जनरल टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी। 

आगरा कैंट-कनकपुरा के बीच भी परीक्षा स्पेशल

रेलवे ने ट्रेन संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-कनकपुरा के बीच भी परीक्षा स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन आगरा कैंट से 26 सितंबर को और कनकपुरा से 27 सितंबर को रवाना होगी। ट्रेन में जनरल टिकट पर यात्रा की जा सकेगी। इसके साथ ही रेलवे आगरा कैंट-बांदीकुई डेमू स्पेशल ट्रेन भी चलाएगी। ट्रेन 26 सितंबर को आगरा कैंट से दोपहर 1 बजे और बांदीकुई से शाम 7 बजे रवाना होगी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें