खुद को नेताओं का करीबी बता ये जेलकर्मी करता था अतीक की मदद!
देवरिया जेल का एक कमर्चारी खुद को नेताओं का करीबी बताकर अतीक की मदद करता था। वह जेल में अतीक के लिए मोबाइल से लेकर खाने तक की व्यवस्था करता था। अतीक की सुरक्षा और सेवा के लिए एक दर्जन बंदी और कैदी...
देवरिया जेल का एक कमर्चारी खुद को नेताओं का करीबी बताकर अतीक की मदद करता था। वह जेल में अतीक के लिए मोबाइल से लेकर खाने तक की व्यवस्था करता था। अतीक की सुरक्षा और सेवा के लिए एक दर्जन बंदी और कैदी हमेशा मुस्तैद रहते थे।
देवरिया जेल में देवरिया, कुशीनगर समेत प्रदेश के दूसरे जिलों के लगभग 1650 बंदी हैं। 4 अप्रैल 2017 को नैनी जेल से देवरिया कारागार शिफ्ट किए गए अतीक अहमद का यहां कुछ दिनों में ही राज चलने लगा। जेल में अतीक के लिए सभी सुख-सुविधा के सामान मुहैया कराये जाते थे। फूलपुर उपचुनाव में प्रत्याशी बनने के बाद से अतीक का वर्चस्व जिला कारागार में और बढ़ गया। वह बैरक में काम करने के लिए एक दर्जन बंदियों और कैदियों को अपने साथ रखा था। वह जेल में राजसी ठाट से रहता था।
बैरक नंबर सात में उसके गुर्गों और मिलने वालों को छोड़ कर किसी और को जाने की अनुमति नहीं थी। सूत्रों पर भरोसा करें तो जिला कारागार के एक कर्मचारी की अतीक पर विशेष मेहरबानी थी। वह अपने आप को नेताओं का करीबी बताकर अधिकारियों पर धौंस जमाकर अतीक के पास हर सुख-सुविधा का सामान पहुंचाता था। यही नहीं जेल में अतीक के करीबी बने कुछ और लोगों पर भी इस जेलकर्मी की खास मेहरबानी रहती थी। एकाध बार अधिकारियों के टोकने पर वह उनसे भी उलझ जाता था। अब जबकि जेल में कारोबारी के पिटाई के मामले के बाद जांच शुरू हो गई है तो उक्त जेलकर्मी की कारगुजारियां चर्चा में हैं। माना जा रहा है कि जांच आगे बढ़ी तो उक्त जेलकर्मी के साथ ही कई और की भी गर्दन फंसेगी।