Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़real nephew blackmailed aunt by making objectionable video called her at night and raped

मामी का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सगे भांजे ने किया ब्‍लैकमेल, रात में बुलाकर रेप 

यूपी के मऊ के एक गांव में ब्याही गई महिला से उसके ही सगे भांजे ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और उसके साथ रेप किया। एसपी से शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

Ajay Singh हिंदुस्‍तान  , मऊTue, 3 Oct 2023 03:08 PM
share Share
Follow Us on

Blackmailing and rape: यूपी के मऊ जिले के एक गांव में ब्याही गई महिला से उसके ही सगे भांजे ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और उसके साथ रेप किया। एसपी से शिकायत के बाद सोमवार को पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की गई। महिला का कहना है कि उसकी ननद का लड़का आए दिन से उसे ब्‍लैकमेल करता था। एक रात उसने मिलने के लिए बुलाकर उसके साथ रेप किया। 

आजमगढ़ के एक गांव रहने वाली युवती की शादी कुछ साल पहले घोसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुरालवाले उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे थे और उसके साथ मारपीट करते थे। इसी दौरान विवाहिता की ननद का लड़का भी वहां मौजूद था और मारपीट के दौरान विवाहिता का आपत्तिजनक वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया। एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आपत्तिजनक वीडियो की आड़ में आए दिन वह उसे ब्लैकमेल करता था। 

इस बीच 22 अगस्त 2023 की रात में उसे मिलने के लिये बुलाया और उसके साथ रेप किया। रेप के बाद भांजे ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को इसके बारे में बताया तो वीडियो वायरल कर देगा। महिला का यह भी आरोप है कि वह मामले की शिकायत लेकर अगले दिन थाने पहुंची तो कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेने से मना करते हुए से जब विवाहिता थाने पहुंची तो कोतवाल ने तहरीर लेने से मना करते हुए थाने से भगा दिया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें