Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rasuka will be imposed on those who copy in UP Board STF will keep an eye on sensitive districts

यूपी बोर्ड में नकल कराने वालों पर लगेगा रासुका, संवेदनशील जिलों पर एसटीएफ की नजर 

यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में संगठित रूप से नकल कराने वालों पर रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं पहली बार...

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 16 March 2022 07:13 AM
share Share

यूपी बोर्ड 2022 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं में संगठित रूप से नकल कराने वालों पर रासूका के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी। वहीं पहली बार कक्ष निरीक्षकों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी सॉफ्टवेयर के माध्यम से लगाई जाएगी। संवेदनशील जिलों में एसटीएफ नजर रखेगी।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि संवेदनशील केन्द्रों पर एसटीएफ द्वारा नजर रखी जाएगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी चेक कर लिए जाएं। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्रों का वितरण जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी की निगरानी में होगा। हर जिले में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में परीक्षा संपन्न होगी। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें