Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rape after love on Facebook threatening religious conversion and marriage

फेसबुक पर मोहब्बत के बाद रेप, धमकी देकर धर्म परिवर्तन और निकाह

पीलीभीत के एक युवक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर उसका रेप किया। चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती का धर्म परिवर्तन कर दिया। फिर निकाह करेन के बाद गर्भपात करवाया और...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, पीलीभीतMon, 21 June 2021 09:49 AM
share Share
Follow Us on

पीलीभीत के एक युवक ने फेसबुक पर युवती से दोस्ती कर उसका रेप किया। चुपके से अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती का धर्म परिवर्तन कर दिया। फिर निकाह करेन के बाद गर्भपात करवाया और छोड़कर चला गया। एडीजी के आदेश पर थाना इज्जतनगर में आरोपी  और उसके परिवार के खिलाफ रेप, एससीएसटी, बंधक बनाने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

इज्जतनगर में मुंशी नगर की युवती ने बताया कि पांच साल पहले उसके मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम मोहम्मद अफजाल बताया। युवती की सहेली का नाम लेते हुए उसने कहा कि उससे नंबर लिया था। फेसबुक पर वह दोस्त हैं। उसकी प्रोफाइल काफी अच्छी लगी। वह उससे मिलना चाहता है। इसके बाद उनकी मुलाकात फिनिक्स मॉल में हुई। इसके बाद अफजाल घर दिखाने की बात कहकर उसे 4 सितंबर 2016 को अपने घर पीलीभीत में भूरे खां गैटिया, बेलों का चौराहा दिल्ली दरबार होटल ले गया। वहां पर उसकी मां और पिता ने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया। वहां अफजाल ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बना ली। इसके बाद चार साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। रेप का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ 11 सितंबर 2020 को निकाह कर लिया। बाद में उसे छोड़कर चला गया। 

सैलानी के एक गेस्ट हाउस में किया अप्राकृतिक यौन शोषण

युवती का आरोप है कि बारादरी थाना क्षेत्र में सैलानी में बने एक गेस्ट हाउस में युवक उससे अप्राकृतिक यौन संबंध बनाता रहा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी और मारपीट करता था। निकाह के तीन माह बाद युवती गर्भवती हो गई तो उसने गर्भपात करवा दिया। इसके बाद जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुये अपने मामा की बाइक पर बैठकर भाग गया

अगला लेखऐप पर पढ़ें