VIDEO रेप के मामले में फरार चल रहे सांसद अतुल राय ने वाराणसी में किया सरेंडर
दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद से फरार चल रहे घोसी के बसपा सांसद अतुल राय ने शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उन्हें 14 दिनों की...
दुष्कर्म का आरोप लगने के बाद से फरार चल रहे घोसी के बसपा सांसद अतुल राय ने शनिवार सुबह साढ़े 11 बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम आशुतोष तिवारी की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। राय की तरफ से जमानत अर्जी दी गई, जिसपर आदेश सुरक्षित है। समर्पण की सूचना पर एसटीएफ, क्राइम ब्रांच व लंका पुलिस ने कचहरी परिसर के आसपास घेरेबंदी की, लेकिन सबको चकमा देते हुए सांसद कोर्ट में पहुंच गए। वह करीब 50 मिनट तक कोर्ट में रहे। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में पुलिस उन्हें जिला जेल ले गई। इस दौरान उनके समर्थकों की भीड़ जेल के पास भी जुट गई, जिसे हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।
कुर्की की कार्रवाई पर सुनवाई से पहले हुए हाजिर
दुष्कर्म के मामले में आरोपित बसपा सांसद ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी, लेकिन दोनों जगहों से उन्हें राहत नहीं मिली। इसके बाद अतुल राय ने अधिवक्ता अनुज यादव के माध्यम से कोर्ट में आत्मसमर्पण की अर्जी दी। तीन तारीखों पर उपस्थित नहीं होने पर अर्जी खारिज कर दी गई थी। इसके बाद लंका पुलिस ने धारा 82 के तहत अतुल राय के मंडुवाडीह व गाजीपुर स्थित घर पर नोटिस चस्पा करवाया था। अब पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के लिए अर्जी दाखिल की थी, जिसपर शनिवार को ही सुनवाई होने वाली थी। इससे पहले सांसद ने सरेंडर कर दिया। यूपी कॉलेज की पूर्व छात्रा ने एक मई को लंका थाने में अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में केस दर्ज कराया था।
कस्टडी रिमांड की तैयारी
लंका पुलिस सांसद अतुल राय को अब कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। जल्द ही उसके लिए कोर्ट में आवेदन भी देगी। रिमांड पर लेकर पुलिस अतुल राय से घटना के संबंध में पूछताछ करेगी।