Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Rampur Accident: PM Modi expressed grief over people died in bus-truck accident

रामपुर दर्दनाक हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में मारे गए लोगों पर पीएम मोदी ने जताया शोक

रामपुर में एक प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Shivendra Singh भाषा, नई दिल्लीSun, 17 July 2022 02:49 PM
share Share

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम ने रविवार को ट्वीट करके शोक संवेदना व्यक्त की।

पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।

उल्लेखनीय है कि रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में बाईपास पर शनिवार देर रात एक डबल डेकर बस और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गई और 22 यात्री घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने बताया कि ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी। उन्होंने बताया कि दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनकी शिनाख्त कराई जा रही है। वहीं, इस हादसे पर 5 लोगों की मौत होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें