Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Ramdas Athawale demands 3-4 Lok Sabha 4 seats UP from BJP for Lok sabha elections RPI will rally Lucknow December

योगी की तारीफ कर रामदास आठवले ने बीजेपी से यूपी में मांगी 3-4 लोकसभा सीटें, दिसंबर में लखनऊ में रैली करेगी RPI

आरपीआई के संस्थापक रामदास आठवले ने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की 350 सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी यूपी से सांसद हैं। पहली बार देश का पीएम ओबीसी समुदाय से है।

Dinesh Rathour लाइव हिंदुस्तान, लखनऊThu, 8 June 2023 09:54 PM
share Share

केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के संस्थापक रामदास आठवले ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की। आठवले ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी से गुंडागर्दी खत्म की है। हमें उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में 3-4 सीटें आरपीआई को मिलेंगी, ऐसा हमें विश्वास है। आठवले ने मोदी और योगी सरकार की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, पिछले नौ वर्ष मे हमारी सरकार ने कई बड़े काम किए हैं। उन्होंने कहा, मेरठ और लखनऊ में आरपीआई कई बड़ी रैली करेगी। केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले वीवीआईपी गेस्ट हाऊस में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे। 

उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए की 350 सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी यूपी से सांसद हैं। पहली बार देश का पीएम ओबीसी समुदाय से है। मोदी मंत्रिमंडल में ओबीसी, एससी, एसटी सभी समुदायों को प्रतिनिधित्व मिला है। मोदी सरकार ने छोटे मोटे कारोबार करने वालों को मुद्रा योजना से लाभ दिलवाने का काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी आवास योजना से आवासहीनों को आवास मिले हैं। मेरा मंत्रालय एससीओबीसी, एसटी दिव्यांग जन, वृद्ध जनों का प्रतिनिधित्व करता है। छात्रवृत्ति की राशि बढ़ाने पर हमारा मंत्रालय विचार कर रहा है।

जेपी नड्डा से होगी जल्द बातचीत

यूपी में आरपीआई को सीटें देने को लेकर आठवले ने कहा, इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से जल्द ही बातचीत होगी। हमारी कोशिश यही है कि हमारी पार्टी आरपीआई लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरा साथ देगी। बसपा को लेकर आठवले ने कहा, जनाधार कम होता जा रहा है। दलितों को बाबा साहब की पार्टी आरपीआई से जुड़ना चाहिए। आरपीआई सभी लोगों की पार्टी हैं। उन्होंने यूपी में कई जगह सभा होंगी। 5 अगस्त को मेरठ में ऐसी ही सभा होगी। ऐसी ही कई अन्य सभाओं का आयोजन किया जाएगा। 17 दिसम्बर को लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर मैदान में बड़ी सभा होगी। उन्होंने बताया कि कई प्रमुख नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें