यादों में गजोधर: लाफ्टर चैलेंज में कनपुरिया अंदाज से घर-घर पहुंच गए राजू, जीता दिल
राजू श्रीवास्तव का कनपुरिया अंदाज बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम कर गया। स्टैंड अप कामेडी के शो लाफ्टर चैलेंज में रनर अप होकर दुनिया में पहचान बनाई। इसी से वह करोड़ों लोगों के घरों तक पहुंचे।
राजू श्रीवास्तव का कनपुरिया अंदाज बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी काम कर गया। स्टैंड अप कामेडी के शो लाफ्टर चैलेंज में रनर अप होकर उन्होंने दुनिया में पहचान बनाई। इसी शो के जरिए वह करोड़ों लोगों के घरों तक पहुंचे। इस मंच में आने के बाद राजू छोटे पर्दे की दुनिया में छा गए। यहीं से राजू और उनका पात्र गजोधर घर-घर लोकप्रिय हो गया। 1993 से फिल्मी दुनिया से जुड़े राजू मुंबई के कलाकारों के साथ भारत व विदेश में शो कर रहे थे। स्टेज शो में भी उनका कनपुरिया अंदाज खूब सराहा जाता था।
राजू ने की दर्जनों बालीवुड फिल्में
राजू श्रीवास्तव ने अनिल कपूर की फिल्म तेजाब के साथ बालीवुड में काम करना शुरू किया। बाजीगर, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, मैं प्रेम की दीवानी हूं और कैदी जैसी फिल्मों में काम किया। राजू ने अपने शुरुआती करियर में बहुत छोटी भूमिकाएं कीं। उन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया में ट्रक क्लीनर का रोल किया था। जर्नी बॉम्बे टो गोवा, द ब्रदर्स जैसी कुछ फिल्मों में एक कॉमेडियन कलाकार के रूप में नजर आए। बाद में मिस्टर आजाद, अभय, विद्यार्थी, जहां जाइएगा हमें पाइएगा, भावनाओं को समझो, बारूद और ट्वायलेट एक प्रेम कथा में भी राजू दिखाई दिए।
ये भी पढ़ें- यादों में गजोधर: प्रयागराज को दूसरा घर मानते थे राजू श्रीवास्तव, कुंभ 2025 जाने का सपना रह गया अधूरा
टीवी शो ने दिलाई शोहरत
1994 में आए सुपरहिट कामेडी शो देख भाई देख से राजू ने छोटे पर्दे पर प्रवेश किया। राजू श्रीवास्तव को स्टैंड-अप कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन में भाग लेने के बाद जबर्दस्त शोहरत मिली। इसके बाद राजू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। शक्तिमान, बिग बास, कामेडी का महामुकाबला, कामेडी सर्कस, कामेडी नाइट्स विद कपिल शो में छा गए। उन्होंने टीवी शो बिग बॉस तीन में हिस्सा लिया। दो माह तक घर में रहकर खूब गुदगुदाया। 4 दिसंबर 2009 को वोट आउट कर दिए गए। 2013 में राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन छह में भाग लिया। इसके अलावा शक्तिमान, राजू हाजिर हो, कामेडी सर्कस, कामेडी का महामुकाबला, लाफ इंडिया लाफ, गैंग्स आफ हंसीपुर और अदालत ने राजू के कैरियर में मील के पत्थर का काम किया।