राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के...जिला पंचायत अध्यक्ष की फरमाइश, अश्लील डांस करती रही कई डांसर, VIDEO वायरल
बस्ती में अपने मित्र के बर्थ-डे पर जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में मंच पर युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। खास यह कि फरमाइश खुद जिला पंचायत अध्यक्ष कर रहे।
बस्ती में अपने मित्र के बर्थ-डे पर जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष की मौजूदगी में मंच पर युवतियों के अश्लील डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। अलग अलग गानों का मंच से ही माइक लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष फरमाइश करते रहे और डांसर फरमाइश पूरा भी करती रही। मौका था जिला पंचायत अध्यक्ष के दोस्त के बर्थ डे पार्टी का। माहौल ऐसा कि जब तक डांस चला भीड़ भी चिपक कर अपनी जगह पर जमी रही। जिला पंचायत अध्यक्ष लगातार गाने की फरमाइश करते रहे और गाने पर डांस होता रहा।“राजा दिल मांगे चवन्नी उछाल के”... “ हमको तुमसे हो गया है प्यार”... समेत कई गाने एक के बाद एख बजते रहे।
वायरल वीडियो जिला पंचायत अध्यक्ष के मित्र के जन्मदिन पार्टी रुधौली क्षेत्र के पिपरपतिया गांव का है। बर्थ के के जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं उसमें दिख रहा है कि बड़ा भोज और गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। भोजन के बाद रात अश्लील डांस शुरू हुआ। कार्यक्रम में अलग अलग डांसर्स बुलाई गईं। एक साथ मंच पर 10 युवतियां डांस के लिए पहुंचीं।
मनियारी थाना के मुसुदपुर गांव में बलिराम सिंह के घर से रविवार को पुलिस ने 75 कार्टन शराब जब्त की। इसकी सूचना मिलते ही माफिया के समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर दिया। वैन पर लाठी-डंडे व पत्थर बरसाए गए। घटना में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए। माफियाओं से घिरी पुलिस ने बचाव के लिए हवा में नौ राउंड फायरिंग की। इसके बाद हमलावर वहां से भागे। पुलिस ने एक हमलावर कामेश्वर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
घायल पुलिस कर्मी दिलीप कुमार व राजीव कुमार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि शराब की खेप मंगवाए जाने की सूचना पर पुलिस ने बलिराम के घर छापेमारी की थी। वहां से शराब जब्त कर पुलिस टीम निकलने वाली थी कि माफिया ने अपने सौ से अधिक समर्थकों के साथ हमला कर दिया। मामले में माफिया बलिराम सिंह समेत 25 नामजद व 150 अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
यह युवतियां भी जानती थी कि उन्हें इस भीड़ में क्यों बुलाया गया है, किस बात के पैसे मिले हैं तो वो भी दर्शकों और अध्यक्ष के समर्थकों का पूरा मनोरंजन करती नजर आईं। लेकिन इस पूरे डांस को लेकर अब सत्तारूढ दल के जिम्मेदार लोग भी दबी जुबान में इसकी निंदा कर रहे हैं।
उनका मानना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए था। गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी कई बार चेयरमैन अपने बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। ऐसे में लोगों का मानना है कि कहीं यह पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है।
अपने मित्र के बर्थ-डे पार्टी में गया थाः जिला पंचायत अध्यक्ष
जिला पंचायत अध्यक्ष से वायरल वीडियो के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह अपने मित्र के बर्थ-डे पार्टी में गए थे। वहां गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था तो अपने आप को रोक नहीं सके। उन्होंने भी मौके की नजाकत को देखते हुए हिन्दी व भोजपुरी गीतों की फरमाइश कर दी। इसमें कुछ भी बुरा नहीं है।