राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अमित शाह से लगाई न्याय की गुहार, फिर सुर्खियों में विवाद
राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने मुलाकात का समय मांगा है।
जनसत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाते हुए मुलाकात के लिए समय मांगा है। भानवी सिंह ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर गृहमंत्री से निवेदन किया है कि प्रतापगढ़ के एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की ओर से किए गए जालसाजी और धोखाधड़ी के मामले में न्याय दिलाने में मदद करें।
इससे पहले राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई थी। भानवी सिंह ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर फर्जी दस्तखत कर करोड़ों के घपले का आरोप लगाते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि भानवी के पोस्ट पर अक्षय प्रताप ने पलटवार किया था।
जानें पूरा विवाद
आपको बता दें कि राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भैया सहित 5 अन्य के खिलाफ दिल्ली के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज करा चुकी हैं। भानवी सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि वह अपनी कंपनी श्री दा प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्टर और मेजोरिटी शेयरहोल्डर हैं। अक्षय प्रताप सिंह ने उनके जाली डिजिटल हस्ताक्षर कर कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए। इसके साथ ही खुद को और अपने साथियों को कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त कर लिया।