लखनऊ में 36 घंटे बाद थमी बारिश, खिली धूप, छिटपुट बारिश के हैं आसार
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है लेकिन राजधानी लखनऊ में करीब 36 घंटे बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को थम गया।...
Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम , लखनऊ Fri, 17 Sep 2021 01:19 PM
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार दूसरे दिन बारिश हो रही है लेकिन राजधानी लखनऊ में करीब 36 घंटे बाद लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की है। बुधवार से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। थोड़ी देर बाद धूप भी खिल गई। हालांकि बादलों की आवाजाही जारी रही।
इस बीच हल्की हवाएं भी चल रही हैं। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे के दौरान लखनऊ में 128 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले नौ साल से सितम्बर के महीने में इतनी बारिश नहीं हुई थी। इसके पहले साल 2012 में 24 घंटे में 138 मिलीमीटर बारिश हुई थी। सीजन में यह अब तक की सबसे अधिक बारिश है। लखनऊ में 48 घंटे में 235 मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि लखनऊ में अभी भारी बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। छिटपुट बारिश हो सकती है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।