बारिश और तेज हवा ने तोड़ दी केला किसानों की कमर, खेतों में फसल की बर्बादी देख रो पड़े किसान
पिछले दो दिनों से तेज हवा के साथ शुरू हुई आफत की बारिश ने इलाके के केला किसानों को बर्बाद कर दिया है। हवा की झोकों से केले की तैयार फसले खेतों में बिछ गई हैं। इसे देख किसान परेशान हो गए हैं। उन्हें...
पिछले दो दिनों से तेज हवा के साथ शुरू हुई आफत की बारिश ने इलाके के केला किसानों को बर्बाद कर दिया है। हवा की झोकों से केले की तैयार फसले खेतों में बिछ गई हैं। इसे देख किसान परेशान हो गए हैं। उन्हें इससे निपटने का कोई जतन नहीं सूझ रहा है। बर्बाद केले की फसल से पूंजी कैसे निकलेगी और अगली खेती के लिए रकम कहां से जुटाएंगे इसकी चिन्ता किसानों को खाए जा रही है।
केले की खेती से मिनी भुसावल की पहचान बनाए मिश्रौलिया क्षेत्र में तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में कोहराम मच गया है। कारण केले की खेती पर संजोए सपने आफत की बारिश में बिखर गए हैं। दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की तकरीबन 20 एकड़ केले की तैयार फसल खेतों में जमीनदोंज होकर बर्बाद हो गई। इसे देखकर किसानों के आंखों से आंसू छलक रहे हैं। आफत की बारिश ने बर्बादी की दास्तां लिख दी है।
किसानों का कहना है इस बार के बारिश और हवा ने तो ऐसे जख्म दिए हैं जिसमें जमापूंजी भी डूब गई है। प्रशासन भी उदासीन बना है। ऐसे में किसान आगे की फसल कैसे तैयार करेंगे। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इलाके के किसानों ने प्रशासन से बारिश में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।