Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़rain and fast winds badly affected banana crop tears from farmers eyes in sidharthnagar

बारिश और तेज हवा ने तोड़ दी केला किसानों की कमर, खेतों में फसल की बर्बादी देख रो पड़े किसान

पिछले दो दिनों से तेज हवा के साथ शुरू हुई आफत की बारिश ने इलाके के केला किसानों को बर्बाद कर दिया है। हवा की झोकों से केले की तैयार फसले खेतों में बिछ गई हैं। इसे देख किसान परेशान हो गए हैं। उन्हें...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , सिद्धार्थनगरFri, 17 Sep 2021 04:10 PM
share Share

पिछले दो दिनों से तेज हवा के साथ शुरू हुई आफत की बारिश ने इलाके के केला किसानों को बर्बाद कर दिया है। हवा की झोकों से केले की तैयार फसले खेतों में बिछ गई हैं। इसे देख किसान परेशान हो गए हैं। उन्हें इससे निपटने का कोई जतन नहीं सूझ रहा है। बर्बाद केले की फसल से पूंजी कैसे निकलेगी और अगली खेती के लिए रकम कहां से जुटाएंगे इसकी चिन्ता किसानों को खाए जा रही है।

केले की खेती से मिनी भुसावल की पहचान बनाए मिश्रौलिया क्षेत्र में तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों में कोहराम मच गया है। कारण केले की खेती पर संजोए सपने आफत की बारिश में बिखर गए हैं। दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की तकरीबन 20 एकड़ केले की तैयार फसल खेतों में जमीनदोंज होकर बर्बाद हो गई। इसे देखकर किसानों के आंखों से आंसू छलक रहे हैं। आफत की बारिश ने बर्बादी की दास्तां लिख दी है।

 

किसानों का कहना है इस बार के बारिश और हवा ने तो ऐसे जख्म दिए हैं जिसमें जमापूंजी भी डूब गई है। प्रशासन भी उदासीन बना है। ऐसे में किसान आगे की फसल कैसे तैयार करेंगे। उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है। इलाके के किसानों ने प्रशासन से बारिश में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें