Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़raids in search of atiq ahmad son asad ahmad ex bsp leader caught by up stf

उमेश पाल हत्‍याकांड: एसटीएफ ने आगरा से पूर्व बसपा नेता का उठाया, शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद और शूटरों की तलाश में एसटीएफ की छापेमारी जारी है। एसटीएफ ने गुरुवार की रात भी आगरा में दबिश दी। इस दौरान एक पूर्व BSP नेता को उठा लिया।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, आगराSat, 25 March 2023 10:44 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में मोहम्मद अतीक के बेटे असद और शूटरों की तलाश में एसटीएफ की छापेमारी जारी है। एसटीएफ ने गुरुवार की रात भी आगरा में दबिश दी। बताया जा रहा है कि ताजगंज क्षेत्र की एक पॉश कालोनी से पूर्व बसपा नेता को उठाया। उसे अपने साथ ले गई है।

हालांकि इस संबंध में कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। कार्रवाई दीवानी में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। ताजगंज की एक पॉश कालोनी में पहुंची। पूर्व बसपा नेता के घर से उसे पकड़ा। अपने साथ ले गई। एसटीएफ ने जिसे पकड़ा है उसे न्यायापालिका में संबंध हैं। एसटीएस को खबर मिली है कि पूर्व बसपा नेता की अतीक और मुख्तार अंसारी दोनों से पहचान है।

अतीक के दोनों नाबालिग बेटे राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में
अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे राजरूपपुर स्थित बाल संरक्षण गृह में ही हैं। करीब एक माह से इस रहस्य पर पड़ा पर्दा धूमनगंज पुलिस ने उठा दिया। धूमनगंज थाना प्रभारी के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी होने के बाद यह स्पष्ट रिपोर्ट भेजी गई। अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 27 मार्च को नियत कर दी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें