Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़raid on Deoria Jail Pen drive recovered from barrack of former MP Atiq Ahmed
देवरिया जेल पर छापा, पूर्व सांसद अतीक अहमद की बैरक से पेन ड्राइव बरामद
देवरिया की जिला जेल में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा और जेल परिसर से सिम कार्ड और चाकू समेत कई आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया। इस जेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद बंद है। पुलिस अधीक्षक...
गोरखपुर, एजेंसी Thu, 19 July 2018 07:20 PM
देवरिया की जिला जेल में गुरुवार को पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा और जेल परिसर से सिम कार्ड और चाकू समेत कई आपत्तिजनक वस्तुओं को बरामद किया। इस जेल में पूर्व सांसद अतीक अहमद बंद है।
पुलिस अधीक्षक देवरिया रोहन पी कनय ने बताया कि तीन घंटे में जेल की हर बैरक में तलाशी ली गई, जिसमें सांसद अतीक अहमद की बैरक भी शामिल थी। अहमद की बैरक में चार पेन ड्राइव बरामद हुए है जबकि अन्य कैदियों की बैरक से चार सिम कार्ड, मोबाइल फोन और चार सब्जी काटने वाले चाकू बरामद हुए है।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक और 300 से अधिक पुलिसकर्मियों ने गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे देवरिया जेल में छापा मारा। छापे के दौरान जिला पुलिस के सभी क्षेत्राधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।