Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़question came in Hindi OP Rajbhar started reading the government order in English he faced embarrassment in the assembly

हिंदी में आया प्रश्न, अंग्रेजी वाला शासनादेश पढ़ने लगे ओपी राजभर, विधानसभा में हो गई फजीहत

मदरसा शिक्षकों पर महबूब अली के सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर अंग्रेजी में लिखा शासनादेश पढ़ने लगे। अंग्रेजी में लिखा शासनादेश पढ़ने में राजभर फंसने लगे। एक दो लाइन पढ़ते ही अपनी फजीहत करा बैठे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 30 July 2024 06:03 PM
share Share
Follow Us on

यूपी विधानसभा में सुभासपा प्रमुख और योगी सरकार में पंचायती राज एवं अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर सपा विधायक महबूब अली के सवाल का जवाब देते समय अपनी फजीहत करा बैठे। मदरसा शिक्षकों पर महबूब अली के सवाल का जवाब देते हुए ओपी राजभर अंग्रेजी में लिखा शासनादेश पढ़ने लगे। अंग्रेजी में लिखा शासनादेश पढ़ने में राजभर फंसने लगे। इस पर सपा महासचिव शिवपाल यादव समेत अन्य विधायक हंसने लगे। इस पर स्पीकर ने भी राजभर से जीओ न पढ़ने और प्रश्न पूछने वाले महबूब अली को देने का निर्देश दे दिया। 

दरअसल महबूब अली ने सवाल पूछा था कि मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत राज्यांश बंद होने के बाद कितने मदरसा शिक्षक बेरोज़गार हुए हैं। इन्हें कहीं समायोजित करने की योजना है या नहीं। महबूब अली ने शासनादेश की जानकारी भी मांग ली थी। 

महबूब अली के सवालों का तो ओपी राजभर ने एक-एक कर जवाब दे दिया। इसके बाद शासनादेश के लिए पहले तो खुद ही कहा कि हम विधायक को ही दे देते हैं। लेकिन विधायक की तरफ से कहा गया कि इसे सदन में पढ़ दिया जाए। इस पर ओपी राजभर शासनादेश को पढ़ने लगे। अंग्रेजी ने लिखे शासनादेश का अभी एक दो लाइन ही उन्होंने पढ़ा था कि बार-बार अटक रहे थे।

इस पर सपा विधायकों ने उनकी हंसी उड़ाने की कोशिश की तो प्रभारी स्पीकर ने राजभर से शासनादेश को बिना पढ़े ही महबूब अली को देने को कह दिया। इस पर महबूब अली ने यहां तक कह दिया कि मंत्रीजी यह नहीं कह पा रहे कि मुझे पढ़ने में दिक्‍कत है। इतना बोलने में क्‍या जा रहा है। इस पर स्‍पीकर ने राजभर का बचाव करते हुए कहा ऐसी बात नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें