Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Purvanchal University Two former hockey players performed brilliantly in the Olympics VC spoke and congratulated them

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दो पूर्व हॉकी प्लेयर का ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन, VC ने की बात, दी बधाई

ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुए हॉकी मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने सोमवार को व्हाट्सएप कॉल पर ललित कुमार उपाध्याय से बात की और बधाई दी।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 5 Aug 2024 07:47 PM
share Share

पेरिस ओलंपिक में प्रतिभाग कर रही भारतीय पुरुष हॉकी टीम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में दो पूर्व खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल भी शामिल हैं। ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुए मैच में शानदार प्रदर्शन करने पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने सोमवार को व्हाट्सएप कॉल पर ललित कुमार उपाध्याय को बधाई दी।कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के पूर्व खिलाड़ी आज देश के लिए खेल रहे है यह बहुत गौरव की बात है। उन्होंने आगे होने वाले मैच के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी हैं। 

गौरतलब है कि पेरिस ओलंपिक में रविवार को भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच रोमांचक मैच हुआ। भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मैच में ग्रेट ब्रिटेन को शूट आउट में हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है।शूटआउट में ललित कुमार उपाध्याय और राजकुमार पाल ने गोल कर टीम को विजयी बनाने में अहम भूमिका निभाई है। ललित कुमार उपाध्याय और राज कुमार पाल विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय श्री मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज करनपुर गाजीपुर से स्नातक किया है। 

अध्ययन के दौरान वह विश्वविद्यालय पुरुष हॉकी टीम के सदस्य रहे और कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओंमें पदक प्राप्त किया था। ललित कुमार उपाध्याय पिछले ओलंपिक में भी भारतीय टीम के सदस्य रहे थे। टीम को कांस्य पदक मिला था। विश्वविद्यालय के खेल- कूद परिषद के सचिव प्रो.ओपी सिंह  कहा कि यह दोनों खिलाडी अद्वितीय प्रतिभावान है और निश्चित तौर इस बार भारत की टीम गोल्ड लाएगी। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, खेल सहायक रजनीश सिंह, डॉ राजेश सिंह और विश्वविद्यालय के खिलाडियों ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें