Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़puja special trains will run till 31st Gwalior barauni express train time changed

31 दिसंबर तक चलेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, ग्वालियर-बरौनी स्पेशल का समय बदला

यात्रियों की सुविधा के लिए 30 नवम्बर तक सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचलन रेलवे बोर्ड ने 31 दिसम्बर बढ़ा दिया है। इस सम्बंध में वाणिज्य विभाग ने पिछले सप्ताह चार महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था।...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संंवाददाता , गोरखपुर Fri, 27 Nov 2020 03:27 PM
share Share
Follow Us on

यात्रियों की सुविधा के लिए 30 नवम्बर तक सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचलन रेलवे बोर्ड ने 31 दिसम्बर बढ़ा दिया है। इस सम्बंध में वाणिज्य विभाग ने पिछले सप्ताह चार महीने तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। इसके एक महीने बढ़ जाने से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। दशहरा के समय पहले से ही दीपावली और छठ में होने वाली यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल बोर्ड की सहमति पर रेल प्रशासन ने मुम्बई, दिल्ली, हटिया, कोलकाता, बंगलूरू के लिए 30 नवम्बर तक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। 

कोरोना के चलते रेलवे रूटीन ट्रेनों को कोविड और पूजा स्पेशल नाम से चला रहा है। प्रस्ताव पर मुहर लग जाने से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, शालीमार जैसे शहरों में जाने के लिए सुविधा हो जाएगी। इन दिनों मुम्बई, कोलकाता और त्रिवेन्द्रम जाने के लिए यात्रियों की काफी भीड़ है। किसी भी ट्रेन में जगह नहीं मिल रही है। ऐसे में एक महीने तक संचलन बढ़ जाने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी। 

अब बदले समय पर चलेगी ग्वालियर-बरौनी स्पेशल

ग्वालियर-बरौनी स्पेशल गाड़ी अगली सूचना तक बदले समय सारिणी से चलेगी। इस ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 04185 ग्वालियर-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी 28 नवम्बर से अगली सूचना तक प्रतिदिन ग्वालियर से 12.00 बजे प्रस्थान कर डबरा, दतिया, झांसी, ऊरई, कालपी, पोखरायां, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ , बाराबंकी,  बुढ़वल, करनैलगंज,  गोण्डा, मनकापुर,  मसकनवां, दूसरे दिन बस्ती से 00.37 बजे, खलीलाबाद से 01.03 बजे, गोरखपुर से 02.10 बजे, देवरिया सदर से 03.25 बजे, भटनी 03.55 बजे, बनकटा से 04.22, मैरवा, सीवान, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा,समस्तीपुर, दलसिंहसराय रूकते हुए 12.50 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी 29 नवम्बर से प्रतिदिन बरौनी से 18.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन भटनी से 02.49 बजे, देवरिया सदर से 03.15 बजे, गोरखपुर से 04.45 बजे,  सहजनवा से 05.21 बजे, खलीलाबाद से 05.40 बजे, बस्ती से 06.10 बजे,  बभनान से 06.37, मसकनवा से 06.55 से रवाना होकर 2.35 बजे  ग्वालियर पहुंचेगी। इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी।

प्रमुख पूजा स्पेशल ट्रेनें
- गोरखपुर-त्रिवेंद्रम पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल
- भागलपुर-जम्मूतवी पूजा स्पेशल
- छपरा-दिल्ली पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-एलटीटी पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-कोलकाता पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-हावड़ा पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-आनन्द विहार पूजा स्पेशल
- छपरा-एलटीटी पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-शालीमार पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-चण्डीगढ़ पूजा स्पेशल
- पुणे-गोरखपुर-पुणे पूजा स्पेशल
- एलटीटी-गोरखपुर पूजा स्पेशल
- गोरखपुर-सीएसटीएम पूजा स्पेशल
- लखनऊ-पाटलीपुत्र पूजा स्पेशल

अगला लेखऐप पर पढ़ें