Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़property dealer raped girl student on pretext of job also took rs 5 lakh used to call himself close to mp

नौकरी का झांसा दे प्रॉपर्टी डीलर ने छात्रा से किया रेप, 5 लाख रुपए भी लिए; खुद को बताता था सांसद का करीबी

खुद को सांसद का करीबी बताने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलाने के नाम पर नर्सिंग छात्रा से 5 लाख रुपए लिए फिर रेप किया। गर्भवती होने पर वह छात्रा पर गर्भपात का दबाव बनाने लगा।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊ (काकोरी)Mon, 25 Dec 2023 06:56 AM
share Share

Property dealer raped nursing student: मेडिकल कॉलेज में नौकरी लगवाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर ने नर्सिंग छात्रा से दोस्ती की। नियुक्ति के बदले पांच लाख रुपये लेने के बाद छात्रा से दुराचार किया। पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी ने गर्भपात कराने के लिए कहा। छात्रा के मना करने पर उसे पीटा गया। पीड़िता शिकायत लेकर प्रॉपर्टी डीलर के घर पहुंची तो वहां छात्रा को धमकाया गया। यौन प्रताड़ना से परेशान हो चुकी छात्रा ने काकोरी कोतवाली में तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रॉपर्टी डीलर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सांसद का करीबी बता कर बढ़ाई थी दोस्ती काकोरी निवासी 21 वर्षीय युवती बीएससी नर्सिंग की छात्रा है। वर्ष 2021 में एक शादी समारोह में छात्रा की पहचान तेज किशनखेड़ा निवासी अखिलेश उर्फ अखिल रावत से हुई। दोनों के बीच फोन पर बात होने लगी। इस दौरान अखिलेश ने एक सांसद से नजदीकी होने का हवाला दिया। भरोसा हासिल करने के लिए सांसद के साथ फोटो भी दिखाई। अखिलेश ने मेडिकल कॉलेज में नौकरी दिलवाने का भी झांसा दिया और पांच लाख रुपये का खर्च आएगा।

रुपये लेने के बाद किया यौन शोषण
पीड़िता के मुताबिक रिश्तेदारों से उधार लेकर उसे पांच लाख रुपये दिये थे। नियुक्ति नहीं होने पर रुपये मांगे तो आरोपी ने बहाने से बुला कर दुराचार किया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर यौन शोषण करेने लगा। इस कारण पीड़िता गर्भवती हो गई। यह बात पता चलने पर आरोपी जल्द शादी करने की बात कहने लगा। फिर गर्भपात कराने का दबाव बनाया। पीड़िता के मना करने पर उसे धमकी दी गई।

‘गर्भपात करा दो पांच लाख लौटा दूंगा’
यौन शोषण से परेशान छात्रा ने गर्भवती होने पर अखिलेश के घर पहुंच कर शिकायत की। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर के भाई सोनू रावत, मोनू, बहन सावित्री और एक रिश्तेदार ने धमकाया। रुपये वापस मांगने पर अखिलेश ने गर्भपात कराने के लिए कहा था। एसीपी काकोरी शकील अहमद ने बताया मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें