Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Professor Tariq Mansoor wrote a letter before resigning from the post of Vice Chancellor of AMU

AMU में 6 साल तक वाइस चांसलर रहे प्रोफेसर तारिक मंसूर, इस्तीफा देने से पहले विश्वविद्यालय को लिखा आखिरी लेटर

इस्तीफा देने से पहले प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय को आखिरी पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़ी यादों को जीवन का अभिन्न अंग बताया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, अलीगढ़Tue, 4 April 2023 09:41 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ मूस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने बीजेपी की ओर से एमएलसी मनोनीत होने के बाद वीसी के पद से इस्तीफा दे दिया। वे 6 साल तक विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर रहे। 

इस्तीफा देने से पहले प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय को आखिरी पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़ी यादों को जीवन का अभिन्न अंग बताया। वीसी ने एएमयू बिरादरी के नाम जारी पत्र में कहा, "मैंने अपना पद छोड़ दिया है, यह आखिरी बार है जब मैं कुलपति के रूप में आपको लिख रहा हूं। मुझे पिछले 6 सालें में अच्छे और चुनौतीपूर्ण समय में इस महान संस्थान का नेतृत्व करने का अवसर मिला है। लगभग 5 दशक पहले एक छात्र के रूप में एएमयू में अपनी यात्रा शुरू की थी। इतने यादगार वर्षों तक विश्वविद्यालय का अध्ययन, अध्यापन, सेवा और नेतृत्व करने के बाद, मैं उन भावनाओं से भर गया हूं जो हमेशा के लिए मेरा अभिन्न अंग बनी रहेंगी। मैं अपने शिक्षकों, शिक्षण सहयोगियों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों, पूर्व छात्रों और शुभचिंतकों को मेरी यात्रा को इतना खास और यादगार बनाने के लिए धन्यवाद देता हूं। जो कुछ भी हासिल हुआ है वह आप सभी की उल्लेखनीय प्रतिबद्धता और मुझ पर आपके द्वारा जताए गए भरोसे के कारण संभव हुआ है। मैं आप में से हर एक का आभारी हूं।"

किसी कमी, कार्रवाई के लिए मांगी माफी 

 वीसी ने पत्र में कहा, "अपने कार्यकाल के दौरान किसी भी कमी या मेरी ओर से कार्रवाई के लिए गहरा खेद व्यक्त करता हूं, जिससे आप में से किसी को भी पीड़ा हुई हो। अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण मुझे अपने उत्तराधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी न कर पाने का भी खेद है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया इसे माफ करने की कृपा करें।" वीसी एएमयू की उपलब्धियां गिनाते हुए एएमयू को हमेशा के लिए स्नेह और समर्थन देने का जिक्र किया।

बोले- एएमयू के भविष्य के संकेत उज्ज्वल

तारिक मंसूर ने पत्र में कहा कि हमारे शैक्षिक परिदृश्य को बदलने का वादा करने वाली राष्ट्रीय शिक्षा नीति के साथ एएमयू के भविष्य के संकेत उज्ज्वल हैं और आने वाले वर्षों में हम चमकते रहेंगे। अनुसंधान, इक्विटी, मानव संसाधन, बुनियादी ढांचा, मान्यता और सबसे महत्वपूर्ण, मूल्यों में हमारे बुनियादी सिद्धांत मजबूत हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें