बिजनौर में होली खेल रहे युवकों में झगड़े के बाद रुका जुलूस, भारी फोर्स ने संभाला मोर्चा
बिजनौर के स्योहरा कस्बे में होली के रंग के जुलूस के दौरान दो-तीन युवकों में झगड़ा और मारपीट हो गई। पुलिस ने युवकों की पिटाई कर दी। इससे नाराज युवकों ने मुर्गा मार्केट पर बीच रोड पर धरना दे दिया।
बिजनौर के स्योहरा कस्बे में होली के रंग के जुलूस के दौरान दो-तीन युवकों में झगड़ा और मारपीट हो गई।पुलिस ने दो-तीन युवकों की पिटाई कर दी। इससे नाराज युवकों ने मुर्गा मार्केट पर बीच रोड पर धरना दे दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे जुलूस रुक गया।
आरोप है कि कुछ लोगों ने पुलिस के साथ बदसलूकी की। इससे हरिद्वार मुरादाबाद मार्ग का ट्रैफिक लगभग 1 घंटे तक रुका रहा और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जिन पुलिसकर्मियों ने लड़कों की पिटाई की थी वह जुलूस से नदारद हो गए।
जुलूस में शामिल लोग पुलिस के विरुद्ध हाय-हाय के नारे लगाते रहे और नारेबाजी करते रहे। जुलूस में शामिल शेंकी रस्तोगी, पंकुल रस्तोगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, अरुण कुमार वर्मा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल प्रांतीय उपाध्यक्ष आदि ने लोगों को समझा-बुझाकर 3:00 बजे फिर से जुलूस शुरू कराया।
बताया जाता है कि जुलूस एक घंटा देरी से निकलना शुरू हुआ था जिस कारण गाड़ियों के बीच में काफी गैप हो गया था। अक्सर यह जुलूस 3:00 बजे तक समाप्त हो जाया करता था।