Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़private bus truck going to punjab clashed with workers bus driver killed 29 injured

कामगारों को लेकर पंजाब जा रही निजी बस ट्रक से भिड़ी, बस चालक की मौत, 29 लोग घायल

नौगावां सादात थाना क्षेत्र में नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर देहरी खुर्रम गांव के पास ट्रक और निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गए। हादसे में घायल बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो...

Dinesh Rathour अमरोहा। निज संवाददाता, Tue, 18 Aug 2020 09:14 PM
share Share
Follow Us on
कामगारों को लेकर पंजाब जा रही निजी बस ट्रक से भिड़ी, बस चालक की मौत, 29 लोग घायल

नौगावां सादात थाना क्षेत्र में नूरपुर-मुरादाबाद मार्ग पर देहरी खुर्रम गांव के पास ट्रक और निजी बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गए। हादसे में घायल बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने राहगीरों की मदद से फंसे घायलों को वाहनों से बाहर निकालते हुए कांठ और मुरादाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया। 
कोरोना वायरस के कारण पूर्वांचल के जिलों के मजदूर अपने घर लौट गए थे, लेकिन अब फैक्ट्रियों में काम शुरू होने पर उन्होंने फिर से वापसी शुरू की है।

प्रतापगढ़, आजमगढ़, जौनपुर और सुल्तानपुर आदि जिलों के ऐसे ही मजदूर मंगलवार को निजी बस में सवार होकर पंजाब काम करने जा रहे थे। उधर, संभल के कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के मिलक निवासी सुखवीर हिमाचल प्रदेश से ट्रक में सेब लादकर कानपुर जा रहा था। रास्ते में नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव देहरी खुर्रम के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों वाहनों में सवार 29 लोग घायल हो गए। मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई।

आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। सूचना पर कुमुखिया चौकी से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद वाहनों में फंसे घायलों को बाहर निकाला। कांठ और मुरादाबाद के अस्पतालों में भर्ती कराया। घायल बस चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक चालक की शिनाख्त नहीं हो सकी। नौगावां सादात प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने हादसे में 28 लोगों के घायल होने और बस चालक की मौत की पुष्टि की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें