कचहरी से भागकर भोलेनाथ की शरण में पहुंचा कैदी, कहा- जल चढ़ाने और माफी मांगने गया था
उत्तर प्रदेश के बरेली में रेप का एक आरोपी कचहरी के लॉकअप से भाग गया। पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया कि वो कांवड़ियों के साथ मिलकर जल लेने गया था और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया।
उत्तर प्रदेश के बरेली में रेप का आरोपी सुरेंद्र सिंह कचहरी लॉकअप से भाग गया। पुलिस ने जब पूरी टीम लगाकर आरोपी को पकड़ा तो उसने कहा कि वो भोलेशंकर को जल चढ़ाने और उनसे अपने किए की माफी मांगने के लिए खिड़की तोड़कर भागा था। जानकारी के मुताबिक आरोपी जेल से पेशी के लिए कचहरी लाया गया था। यहां वो कचहरी के लॉकअप में बंद था। इस दौरान वो लॉकअप की खिड़की तोड़कर भाग गया। आरोपी के इस तरह लॉकअप से भागने से महकमे में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने कई टीमों का गठन कर किसी तरह आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस की पकड़ में आने के बाद आरोपी ने बताया कि वो लॉकअप से भागकर कांवड़ियों के जत्थे में शामिल हो गया और कतला से जल भरकर शाहजहांपुर के कलान स्थित मंदिर पहुंचा और वहां उसने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। आरोपी ने कहा कि इस दौरान उसने भोलेनाथ से माफी मांगी।
आरोपी ने बताया कि उसके पास सात सौ रूपये थे और उसी से किराया लेकर वो बदायूं पहुंचा और वहां से वो कांवड़ियों के जत्थे में शामिल हो गया। जब भूख लगी तो भंडारे में जाकर भरपेट खाना खाया। पुलिस ने आरोपी को उसके दोस्त के घर से गिरफ्तार कर वापस जेल भेज दिया है। आरोपी रेप केस में पिछले एक साल से जेल में है।