Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़preparations to run dibrugarh new delhi rajdhani via gorakhpur railway board seeks report

खुशखबरी: डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी, रेलवे बोर्ड ने मांगी रिपोर्ट 

गोरखपुर को राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने डिब्रूगढ़ से छपरा-बलिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503/04) को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Ajay Singh आशीष श्रीवास्‍तव, गोरखपुर Sat, 6 July 2024 11:48 AM
share Share

Gorakhpur to Rajdhani Express: गोरखपुर को जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने डिब्रूगढ़ से छपरा-बलिया होकर नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (20503/04) को गोरखपुर के रास्ते चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने शुक्रवार को एनईआर, एनआर और एनएफ रेलवे को पत्र लिखकर इस सम्बंध में तत्काल रिपोर्ट देने को कहा है। रेलवे बोर्ड की इस कवायद के बाद वर्षों से गोरखपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग पूरी होने जा रही है।

गोरखपुर के रास्ते राजधानी एक्सप्रेस चलाने को लेकर आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने जहां मुहिम चलाई वहीं सदर सांसद रवि किशन शुक्ला ने इस मुद्दे को कई बार संसद में उठाया। बीते दो जुलाई को भी रवि किशन ने संसद में डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी को गोरखपुर के रास्ते चलाने के लिए आवाज उठाई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को रेलवे बोर्ड ने तीनों रेलवे को पत्र लिखकर रिपोर्ट देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार तीनों रेलवे को गोरखपुर के रास्ते राजधानी चलाने में कोई आपत्ति नहीं है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही राजधानी की सौगात गोरखपुर को मिल जाएगी।

अभी छपरा-बलिया होकर जाती है नई दिल्ली वर्तमान समय में ट्रेन नम्बर (20503/04) से चलने वाली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस छपरा से बलिया होकर वाराणसी और फिर लखनऊ-कानपुर होकर नई दिल्ली चली जाती है। ऐसे में छपरा से गोरखपुर के रास्ते इसे लखनऊ तक ले जाने में दूरी तो कम होगी ही, साथ ही समय की भी बचत होगी।

‘हिन्दुस्तान’ ने बताई थी राजधानी की जरूरत

आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने 2 अप्रैल से आठ अप्रैल तक गोरखपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने को लेकर मुहिम चलाई थी। इसमें सिलसिलेवार खबरें प्रकाशित कर राजधानी एक्सप्रेस की जरूरत बताई गई थी। खबर में यात्रियों की डिमांड के साथ ही तकनीकी पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी थी। खबरों के माध्यम से यह भी बताया गया था कि तकनीकी कारणों से गोरखपुर से नई राजधानी तो नहीं चलाई जा सकती लेकिन गोरखपुर के रास्ते होकर राजधानी एक्सप्रेस चलाने में कोई बाधा नहीं है। ‘हिन्दुस्तान’ की मुहिम का सदर सांसद रवि किशन ने भी समर्थन किया था और पत्र लिखकर राजधानी चलाने की मांग की थी।

जल्द ही 130 किमी प्रतिघंटा की होगी रफ्तार

गोरखपुर-लखनऊ रूट पर एबसेल्यूट सिग्नल को बदलकर आटोमेटिक सिग्नल किए जाने का काम पूरा होते ही इस रूट की रफ्तार 130 किमी प्रतिघंटा की हो जाएगी। ट्रैक का काम पूरा हो चुका है अब सिग्नल सिस्टम को ऑटोमेटिक किए जाने का काम तेजी से चल रहा है। इस काम में कुछ महीने का समय लग सकता है। रफ्तार मिलते ही राजधानी एक्सप्रेस गोरखपुर के रूट भी पूरी रफ्तार से दौड़ सकेगी। इस तैयारी के साथ ही रेल प्रशासन ने रेलवे स्टेशन के यार्ड में भी ट्रेनों की गति बढ़ा दी है। लूप लाइन (स्टेशन व यार्ड) में भी ट्रेनें 10 किमी प्रति घंटे की जगह अब 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी है। कई अन्य स्टेशनों पर काम तेजी से चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें