Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Preparation provide big relief UP employees Yogi government will increase dearness allowance pensioners will also get benefits

यूपी के कर्मचारियों को बड़ी राहत देने की तैयारी, महंगाई भत्ता बढ़ाएगी योगी सरकार, पेंशनरों को भी मिलेगा लाभ 

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि की घोषणा के बाद राज्य सरकार भी अपने लाखों कर्मचारियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ते के भुगतान का आदेश जल्द जारी करने की तैयारी में है।

विशेष संवाददाता  लखनऊSat, 9 March 2024 09:27 PM
share Share

केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी वृद्धि की घोषणा के बाद राज्य सरकार भी अपने लाखों कर्मचारियों को बढ़ी दर से महंगाई भत्ते के भुगतान का आदेश जल्द जारी करने की तैयारी में है। सोमवार को इससे संबंधित फाइल तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वीकृति मिलने के बाद मार्च माह का वेतन जिसका भुगतान अप्रैल में होगा, उसके साथ बढ़े डीए के नगद भुगतान का आदेश जारी किए जाने का अनुमान है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश सरकार कर्मचारियों व पेंशनरों को बढ़ी दर से डीए व डीआर भुगतान का आदेश जल्द जारी कर सकती है।  

12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी होगा इजाफा

राज्य सरकार द्वारा बढ़ी दर से महंगाई भत्ते की घोषणा होने पर करीब 10 लाख राज्यकर्मियों और आठ लाख शिक्षकों का वेतन बढ़ जाएगा। सातवें वेतनमान से आच्छादित कार्मिकों को चार फीसदी वृद्धि के साथ 50 फीसदी की दर से डीए मिलेगा। करीब 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत में भी चार फीसदी का इजाफा हो जाएगा। 

जनवरी से मिलेगा बढ़ी दर से डीए वृद्धि का लाभ

कर्मचारियों को इस वृद्धि का लाभ जनवरी 2024 से मिलेगा। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर 46 से 50 फीसदी किए जाने पर सरकार के खजाने पर हर महीने करीब 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा। सातवें वेतनमान वाले कार्मिकों के लिए आदेश जारी हो जाने के बाद पांचवें और छठवें वेतनमान से आच्छादित कर्मचारियों के डीए में वृद्धि का आदेश भी वित्त विभाग की तरफ से जारी किया जाएगा। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें