Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Preparation of international airport and giving global look to Kushinagar gda got this responsibility for the first time

इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ कुशीनगर को विश्‍वस्‍तीय लुक देने की तैयारी, GDA को पहली बार मिली ये बड़ी जिम्‍मेदारी 

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज के उड़ान की तैयारियों के बीच प्रदेश सरकार तथागत की निर्वाणस्थली को विश्वस्तरीय लुक देने की तैयारी में है।  विश्व बैंक के सहयोग से इसका विकास किया...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , गोरखपुर Mon, 2 Nov 2020 10:50 AM
share Share
Follow Us on

कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हवाई जहाज के उड़ान की तैयारियों के बीच प्रदेश सरकार तथागत की निर्वाणस्थली को विश्वस्तरीय लुक देने की तैयारी में है।  विश्व बैंक के सहयोग से इसका विकास किया जाएगा। यूपी कैबिनेट ने कुशीनगर में करीब 60 करोड़ से प्रस्तावित आठ परियोजनाओं का जिम्मा गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) को सौंपा है। जीडीए पहली बार जिले से बाहर काम करेगा। इससे उसकी आर्थिक सेहत में भी सुधार होगा।

बौद्ध परिपथ को वैश्विक मानकों पर विकसित करते के प्रयासों को बढ़ावा देते हुए यूपी कैबिनेट ने कुशीनगर में आठ पर्यटन विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी है। यहां विपश्यना ध्यान केंद्रों का निर्माण कराया जाएगा। कुशीनगर के रामाभार स्तूप के पास हिरण्यवती नदी पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण सहित सैलानियों को आकर्षित करने वाली योजनाएं विकसित की जाएंगी। ये विकास कार्य प्रो-पुअर पर्यटन विकास परियोजना के तहत होने हैं। इसमें 70 फीसद धनराशि विश्व बैंक द्वारा और 30 फीसदी राज्य सरकार द्वारा वहन की जानी है।

ये काम होंगे
-रामाभार स्तूप के पास हिरण्यवती नदी पर फुटओवर ब्रिज के निर्माण सहित सैलानियों को आकर्षित करने वाली योजनाओं पर काम 
-04 करोड़ की लागत से मधुरिया गांव के पास रिवर फ्रंट, एप्रोच रोड और अन्य कार्य होंगे
-04 करोड़ की लागत से पथिक निवास में बढ़ेंगी सुविधाएं, 28 कमरों की सूरत बदलेगी
-02 करोड़ खर्च कर फूड प्लाजा के पास टॉयलेट और पार्किंग का निर्माण होगा
-08 करोड़ खर्च कर मेडिटेशन सेंटर को विकसित किया जाएगा 
-15 करोड़ की लागत से बौद्ध संग्रहालय का उच्चीकरण और विकास

तंगहाली में जीडीए को राहत
कुशीनगर में विकास कार्य कराने की जिम्मेदारी गोरखपुर विकास प्राधिकरण को सौंपी गई है। यह पहला मौका होगा, जब जीडीए के इंजीनियर जिले से बाहर किसी योजना पर काम करेंगे। कोरोना काल में जीडीए की विकास योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। आर्थिंग तंगी से कई योजनाएं पाइप लाइन में ही फंसी हुई हैं। 

बोले जीडीए उपाध्यक्ष
यूपी कैबिनेट के निर्णय की जानकारी हुई है। कुशीनगर में विकास कार्य संचालित करने का जिम्मा जीडीए को मिला है। शासन से डिटेल मंगाई जा रही है। शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तायुक्त कार्य कराए जाएंगे।
अनुज सिंह, उपाध्यक्ष, जीडीए

अगला लेखऐप पर पढ़ें