Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Prayagraj shootout Noose tightens around Mafia Atiq Ahmed s sons Ali and Umar chargesheet filed against both

प्रयागराज शूटआउटः माफिया अतीक अहमद के बेटों अली और उमर पर शिकंजा कसा, दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

प्रयागराज शूटआउट यानी उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। उमर फिलहाल लखनऊ और अली नैनी की सेंट्रल जेल में बंद है।

Yogesh Yadav संवाददाता, प्रयागराजMon, 1 July 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज शूटआउट यानी उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को माफिया अतीक अहमद के बेटों उमर और अली अहमद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। उमर इस समय लखनऊ जेल में और अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। मामले में विवेचना कर रहे एसीपी धूमनगंज वरुण कुमार ने जांच पूरी कर दोनों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की है। जिसके मुताबिक दोनों हत्याकांड में शामिल रहे और उन्हें पूरी घटना की पहले से जानकारी थी। गौरतलब है कि 24 फरवरी 2023 को धूमनगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के शूटरों ने अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर पर बम व ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। जांच के दौरान अतीक के दो बेटों अली और उमर भी हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के आरोपी पाए गए।

इस हत्याकांड में पुलिस की ओर से यह चौथी चार्जशीट दाखिल की गई है। पुलिस ने नैनी जेल में बंद अली का बयान दर्ज किया था। जिसमें उसने हत्याकांड के बारे में कई अहम राज बताए थे। उसने हत्याकांड की पहले से जानकारी होने की बात स्वीकार की थी। अली ने अपने बयान में कहा था कि उसने पिता से भाई असद को हत्याकांड में शामिल होने से रोका था लेकिन पिता यानी अतीक अहमद नहीं माने थे। 

वहीं लखनऊ जेल में बंद बड़े बेटे उमर ने भी अपने बयान में हत्याकांड की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की थी। अतीक अपने बेटे अली को अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता था। उमेश पाल हत्याकांड से पहले उसकी सक्रियता बढ़ गई थी। सबसे ज्यादा मुकदमें भी अली पर ही दर्ज हैं। नैनी जेल में रहते हुए भी अली के खिलाफ धमकाने और रंगदारी मांगने के मुकदमे दर्ज हुए हैं। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने बताया कि उमर और अली के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हो गया है। दोनों हत्याकांड की साजिश में शामिल थे। 

अली और उमर की है हिस्ट्रीशीट
उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने उमर और अली की हिस्ट्रीशीट भी खोली थी। खुल्दाबाद थाने में दोनों की हिस्ट्रीशीट खुली है। उमर की हिस्ट्रीशीट का नंबर 57-बी है तो अली अहमद की हिस्ट्रीशीट का नंबर 48-बी है। अतीक की हिस्ट्रीशीट का नंबर 39 और अशरफ की 93-बी था। माफिया अतीक गैंग को आईएस-227 के नाम से जाना था। इसी थाने में माफिया अतीक-अशरफ की हिस्ट्रीशीट थी। 

सदाकत के खिलाफ दाखिल हुई थी पहली चार्जशीट
उमेश पाल हत्याकांड में पहली चार्जशीट मुस्लिम बोर्डिंग हाउस में रहने वाले सदाकत के खिलाफ दाखिल की गई थी। उमेश पाल हत्याकांड में उनकी पत्नी जया पाल ने अतीक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान इस मामले में एससी-एसटी एक्ट के तहत धारा बढ़ाई गई थी। जिसके बाद विवेचन एसीपी धूमनगंज को सौंप दी गई थी। 

इसके बाद आठ के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट 
मामले की जांच आगे बढ़ी तो विवेचक एसीपी ने अतीक अहमद के बहनोई मेरठ निवासी अखलाक अहमद, अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ, चालक कैश अहमद, मुंशी राकेश उर्फ लाला, मो. अरशद कटरा, नियाज अहमद, इकबाल अहमद, शारुक उर्फ शाहरुख के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया है। सभी आरोपी नैनी जेल में बंद हैं। अतीक के अधिवक्ता खान सौलत हनीफ खान को उमेश पाल अपहरणकांड में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। 

मामले में अभी इनकी है तलाश 
गुड्डू मुस्लिम पांच लाख का इनामी 
साबिर पांच लाख का इनामी 
अरमान पांच लाख का इनामी 
अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर पचास हजार का इनाम 
अशरफ की पत्नी जैनब पर पच्चीस हजार का इनाम 
अतीक की बहन आयशा नूरी

अगला लेखऐप पर पढ़ें