नैनी जेल में बंद कैदी ने हेड कांस्टेबल पर किया हमला, पहले कुर्सी उठाकर मारा फिर वर्दी फाड़ी
प्रयागराज के नैनी जेल से पेशी पर कचहरी पहुंचा कैदी लॉकअप में सामान ले जाने से रोकने पर हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट की। यहां तक कि उसने कुर्सी उठाकर पुलिसकर्मी को दे मारी साथ ही वर्दी भी फाड़ दी।

यूपी के प्रयागराज में एक कैदी द्वारा हेड कांस्टेबल के साथ बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। नैनी जेल से पेशी पर कचहरी पहुंचा कैदी लॉकअप में सामान ले जाने से रोकने पर हेड कांस्टेबल के साथ मारपीट करने लगा। उसने पुलिसकर्मी को कुर्सी उठाकर मारी और वर्दी फाड़ दी। घटना गुरुवार की है। इस मामले में लॉकअप इंचार्ज ने आरोपी कैदी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने बताया कि नवाबगंज निवासी सुनील ओझा उर्फ महाकाल को नैनी जेल से 15 फरवरी को कचहरी पेशी के लिए लाया गया था। उसे एक मामले में दस साल की सजा हो चुकी है। पेशी के दौरान कचहरी में उसके परिचित मिले और उसे कुछ सामान दिया। वह सामान लेकर कचहरी के लॉकअप में ले जाने लगा तो हेड कांस्टेबल रामराज ने रोक दिया। जिस पर सुनील ने गालीगलौज शुरू कर दी और कुर्सी उठाकर सिपाही पर हमला कर दिया। उसकी वर्दी फाड़ दी। इससे वहां खलबली मच गई। अन्य पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाई और हेड कांस्टेबल की जान बचाई। आरोपी को पकड़कर लॉकअप में बंद किया। इसके बाद जख्मी हेड कांस्टेबल का मेडिकल परीक्षण कराया गया। बाद में लॉकअप इंचार्ज दरोगा राजेश कुमार वर्मा ने आरोपी कैदी सुनील के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया।