प्रयागराज : संगम स्नान करने के लिए अदा करनी होगी रकम
प्रयागराज में संगम पर स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रकम अदा करनी होगी। छावनी परिषद बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलेगा। प्रवेश शुल्क लेने के बाद उन्हें पार्किंग...
Shivendra Singh वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजSun, 18 Oct 2020 06:53 AM
प्रयागराज में संगम पर स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब रकम अदा करनी होगी। छावनी परिषद बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों से प्रवेश शुल्क वसूलेगा। प्रवेश शुल्क लेने के बाद उन्हें पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी। छावनी परिषद ने शनिवार को इसका टेंडर जारी किया है।
छावनी परिषद बोर्ड की बैठक में ही संगम क्षेत्र में बैरियर लगाने को लेकर निर्णय लिया गया था। छावनी परिषद ने अपनी आय बढ़ाने के लिए ये कदम उठाया था। छावनी परिषद की ओर से बड़े हनुमान मंदिर और रामघाट चौराहे पर बैरियर लगाया जाएगा। चार पहिया वाहनों में सवार लोग यहां प्रवेश शुल्क देने के बाद ही आगे जा पाएंगे। माघ मेले एवं स्नान के अन्य दिनों में इससे अच्छी आमदनी होने की उम्मीद जताई जा रही है। छावनी परिषद पूर्व में भी संगम पर पार्किंग शुल्क वसूल चुका है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।