प्रयागराज माघ मेला में AI की एंट्री, CCTV वीडियो के आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एनालिसिस से पुलिस करेगी ये काम
54 दिवसीय माघ मेला-2024 के दौरान सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार सतर्क है। इस बार मेले में सीसीटीवी के ऑर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एनालिसिस की मदद से पुलिस काम करेगी।
प्रयागराज में माघ मेला-2024 को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 54 दिवसीय इस मेले में देश-दुनियां से करोड़ों लोग आएंगे। इसे लेकर योगी सरकार सुरक्षा भी सुनिश्चित करने में जुट गई है। इस बार के माघ मेले हाईटेक सिक्योरिटी व्यवस्था रहेगी। दरअसल इस पर बार माघ मेले में एआई की भी इंट्री हो गई है। पुलिस सीसीटीवी के ऑर्टिफिसियस इंटेलिजेंस एनालिसिस से काम करेंगी।
54 दिवसीय माघ मेला-2024 के दौरान हाईटेक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। संगम में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज आने वाले हजारों तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए और उनकी सुरक्षा, सुरक्षा और उन्नत तीर्थ अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, एक मजबूत प्रौद्योगिकी सक्षम निगरानी और भीड़ प्रबंधन प्रणाली पर काम किया जा रहा है। यह प्रणाली माघ मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन के लिए जागरूकता, सुरक्षा, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और डेटा संचालित निर्णय लेने में वृद्धि के लिए एक डिजिटल के रूप में कार्य करेगी। इसके हिस्से के रूप में, माघ मेले के लिए भीड़ प्रबंधन प्रणाली के लिए सीसीटीवी-आधारित निगरानी और एआई-आधारित वीडियो एनालिटिक्स के एक वेब की योजना बनाई गई है।
महाकुंभ-2025 को लेकर भी तैयारी
महाकुंभ 2025 को लेकर भी योगी सरकार जुट गई है। यह हर दृष्टिकोण से ऐतिहासिक होने जा रहा है। गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में पुन्य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में दुनियाभर से श्रद्धालु प्रयागराज में उमड़ेंगे। इसे लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। योगी सरकार ने महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुविधाजन बनाने के लिए लगभग ढाई हजार करोड़ रुपये का बजट पहले ही तय कर दिया है। वहीं अकेले बिजली की व्यवस्था पर ही तकरीबन 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे जो साल 2018-19 के कुंभ की तुलना में दोगुना है। कुंभ मेले में भी भीड़ पर नजर रखने के लिए प्रशासन अत्याधुनिक इंटीग्रेटड कंमाड एंड कंट्रोल बनवाने जा रही है।