प्रयागराज के माघ मेले में हादसा, सिलेंडर फटने से लगी आग, पांच श्रद्धालु झुलसे
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। तुलसी मार्ग पर भारद्वाज महोत्सव के पंडाल में एक लीकेज सिलेंडर अचानक से फट गया। सिलेंडर फटते ही तेज धमाका हुआ और फिर पंडाल में आग लग गई।
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। माघ मेला सेक्टर चार में शनिवार की दोपहर आयोजित किए गए भंडारे के दौरान अचानक से लीकेज सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटते ही तेज धमाका हुआ और फिर पंडाल में आग लग गई। आग लगने से पांडाल और तंबू जलकर राख हो गए। पांडाल के अंदर बैठे पांच श्रद्धालु भी बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से एक महिला की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आग से झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। आग की खबर पाते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची और आग को बुझाया।
प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है, जिसको लेकर घाट किनारे कई तंबू और पांडाल लगाए गए हैं। यहां भंडारे का आयोजन किया गया था। प्रतापगढ़ के रहने वाले श्रद्धालु सेक्टर चार में ब्रह्म ऋषि स्वामी आत्मानंद भक्ति के शिविर में रुके थे। शनिवार को पूजा पाठ के बाद वहां भंडारा का आयोजन होना था। कल्पवासी और उनके परिजन मिलकर खाना बना रहे थे। पांडाल में रखा गैस सिलेंडर लीक कर रहा था। कुछ देर में ही सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेंडर फटते ही पांडाल में आग लग गई।
आग ने धीरे-धीरे कई तंबुओं को अपनी गिरफ्त में कर लिया। आग से पांच श्रद्धालु बुरी तरह से झुलस गए, इनमें एक महिला भी शामिल है, जिसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग की खबर मिलते ही आनन-फानन में आला अधिकारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया। आग की घटना के बाद माघ मेले में जाने वाले हर रास्ते पर भीषण जाम लग गया। हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आग से पांडाल में रखा सारा फर्नीचर जलकर राख हो गया है।