यहां तो मृतकों के खाते में भी आ गई किसान सम्मान निधि, भूमिहीनों को भी मिला लाभ; जानें कैसे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे व्यक्तियों ने भी ले लिया जिनके पास भूमि ही नहीं है और ऐसे लोगों को भी मिल गया है जो इस दुनिया में ही नहीं हैं। 15063 किसान ऐसे मिले हैं जिनकी मौत हो चुकी है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ऐसे व्यक्तियों ने भी ले लिया जिनके पास भूमि ही नहीं है और ऐसे लोगों को भी मिल गया है जो अब इस दुनिया में ही नहीं हैं। जिले में हुए सत्यापन में 15063 किसान ऐसे मिले हैं जिनकी मौत हो चुकी है और उनके खाते में धनराशि हस्तांतरित होती रही।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि भूमिहीन होकर भी सम्मान निधि का लाभ लेने वालों की कमी नहीं रही। भूमिहीन होकर भी सरकार को चूना लगाने वाले किसानों की संख्या 12325 है। मृतक और भूमिहीन किसानों के नाम सूची से हटाते हुए 12वीं किस्त का भुगतान रोक दिया गया है।
14 अक्तूबर तक हुए जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के सत्यापन की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक हुए 380797 लाभार्थियों के सत्यापन में मृतक लाभार्थियों की संख्या 15063 मिली है। इन्हें परलोक जाने के बाद भी निधि का सम्मान मिल रहा था। बिना कृषि जमीन वाले और जमीन बेचने वालों को भी योजना का लाभ मिलता रहा। भूमिहीन होकर भी लाभ लेने वाले 12325 लाभार्थी सामने आए हैं। इसके अलावा कुछ व्यक्ति ऐसे भी पाए गए हैं जिनके आवेदन पत्रों में दर्ज कराए गए पते ही नहीं मिल रहे हैं।
इनके मोबाइल नंबर भी फर्जी पाए गए हैं। कई लाभार्थी तो सरकारी सेवा में कार्यरत पाए गए हैं और कुछ सरकारी पेंशनधारक मिले हैं। मानकों के विपरीत पति-पत्नी एक साथ योजना का लाभ लेते हुए मिले हैं। मृतक लाभार्थी के मामले में सर्वाधिक नौगढ़ तहसील में 3463 रही जबकि भूमिहीनों के मामले में इटवा के 3815 लाभार्थी शामिल रहे।
ई-केवाईसी व भूमि का कराएं सत्यापन
कृषि विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पीएम सम्मान निधि के पात्र किसान अपना ई-केवाईसी से आवश्यक करा लें। जिस किसानों के बैंक खातों में ई-केवाईसी नहीं होगा। उन्हें सम्मान निधि की अगली किस्त जारी नहीं होगी। प्राय: देखने में आ रहा है कि किसानों की जमीन किसी गांव में ओर वह निवास किसी अन्य ग्राम में कर रहे है। ऐसे किसानों की भूमि सत्यापित नहीं हो पा रही है। ऐसे में संबंधित लेखपाल से संपर्क कर भूमि का सत्यापन करा लें।
तहसील मृतक भूमिहीन
इटवा 2846 3815
डुमरियागंज 2833 3620
नौगढ़ 3463 1104
बांसी 2677 2960
शोहरतगढ़ 3244 826
सत्यापन के लिए अवशेष 36500 किसान
सर्वे के दौरान सत्यापन के लिए जिले में अभी भी 36500 किसान छूटे हुए हैं। इनमें इटवा तहसील के 5145, डुमरियागंज के 6051, नौगढ़ के 6219, बांसी के 10382, शोहरतगढ़ के 8693 किसान शामिल हैं।
अपात्र पाए गए लाभार्थियों की निधि पर रोक लगा दी गई है। इनसे रिकवरी के साथ ही सरकारी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों और सरकारी पेंशनधारकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शासन से मार्गदर्शन मिलने के बाद शुरू की जाएगी। जिलाधिकारी की ओर से अवशेष लाभार्थियों का सत्यापन करने के निर्देश दिए गए हैं।
अरविंद कुमार विश्वकर्मा, उप कृषि निदेशक