लखनऊ में तेज बारिश और आंधी से कई इलाकों की बिजली गुल, पानी सप्लाई ठप
लखनऊ में तेज बारिश और आंधी की वजह से मंगलवार सुबह शहर के कई बड़े इलाकों को पानी सप्लाई नहीं मिल सकी। बटलर पैलेस और जियामऊ इलाके में बिजली नहीं आने से सुबह पानी नहीं मिल पाया। सुबह 10 बजे के बाद...
लखनऊ में तेज बारिश और आंधी की वजह से मंगलवार सुबह शहर के कई बड़े इलाकों को पानी सप्लाई नहीं मिल सकी। बटलर पैलेस और जियामऊ इलाके में बिजली नहीं आने से सुबह पानी नहीं मिल पाया। सुबह 10 बजे के बाद क्षेत्र में पानी सप्लाई दी गई। इसी तरह से आलमबाग के आजादनगर, चंदरनगर, विकासनगर के सेक्टर चार, खुर्ररमनगर में भी रात से कई बार बिजली की आवाजाही में आ रही दिक्कत से सुबह की पानी सप्लाई सुचारू नहीं हो सकी।
प्रदीप शर्मा ने बताया कि कैंट स्थित आजादनगर फौजी कालोनी में हमेशा पानी सप्लाई की समस्या रहती है। मंगलवार सुबह भी पानी नहीं मिल पाया। फैजुल्लागंज निवासी जेपी द्विवेदी ने बताया कि गायत्रीनगर, प्रीतिनगर, प्रभातपुरम का कुछ इलाका और नौबस्ता गांव में पानी संकट रहा। इंदिरानगर के इस्माइलगंज गांव, कलेवा चौराहा पर डी-1375/4 के आसपास गंदा पानी आने की समस्या लोगों ने बताई।
इंदिरानगर सेक्टर सी में भी पानी सकट रहा। हजरतगंज के पूर्व पार्षद प्रदीप कनौजिया ने बताया कि पानी सप्लाई कम आई। मद्रासा वाली गली में पानी गंदा आया। बर्मा बिस्कुट के पीछे लक्ष्मण मेला ग्राउंड के सामने और सिकंदर नगर बस्ती में टंकी खराब पड़ी है। रानी लक्ष्मीबाई वार्ड के पार्षद शफीकुर्रहमान चचा ने बताया कि नजीराबाद और कचनार कला लाल मस्जिद के पास नया गांव पश्चिम में पानी संकट रहा। यहां लालबाग जोनल से सप्लाई होती है जो नहीं मिल पाई। डालीगंज में गंदा पानी आया।