Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Political battle on Ayodhya rape Keshav Prasad Maurya and Omprakash Rajbhar angry over Akhilesh Yadav statement

अयोध्या रेप पर सियासी संग्राम, अखिलेश के बयान पर भड़के केशव और राजभर, बोले- बुलडोजर अपना काम कर रहा

अयोध्या रेप पर सियासत तेज हो गई है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और उनके पुराने सहयोगी और यूपी सरकार में मंत्री राजभर भड़क गए।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 4 Aug 2024 02:00 PM
share Share

अयोध्या गैंगरेप केस पर यूपी में सियासी संग्राम तेज है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद विरोधी दल के नेताओं ने उन पर हमला बोला है। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कांग्रेस के मोहरा अखिलेश यादव निषाद समाज की पीड़ित बेटी के मामले में पहले आप पीडीए भूल गए और डीएनए और अदालत की बात कर गुमराह न करें। आपको वोट बैंक के नाराज होने की चिंता है जबकि जनता को दोषी को दंड दिलाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की दरकार है। सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी।

यही नहीं अखिलेश के पुरानी सहयोगी रहे और वर्तमान में यूपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी सपा प्रमुख पर निशाना साधा है। राजभर ने कहा कि अयोध्या में गैंगरेप के मामले में सरकार का बुलडोजर अपना काम कर रहा है। सरकार कार्रवाई में कहीं भी पीछे नहीं है। दुख की घड़ी में सबको वहां जाना चाहिए। सपा की सरकार को लोग गुंडा की सरकार के नाम से जानते थे। आज सरकार का भय है। सपा सरकार में अपराधियों को संरक्षण मिलता था और आज उसी का नेता अपराध कर रहा है। सपा सरकार में अपराधी छुट्टा सांड की तरह घूमते थे।

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार सुबह अपने एक्स हैंडल के पोस्ट के जरिए एक बड़ी मांग की है। उन्होंने पोस्ट में अपील की है कि सरकार पीड़िता को अच्छी चिकित्सीय प्रबंध कराए। अखिलेश यादव ने लिखा कि बलात्कार पीड़िता के लिए सरकार अच्छे-से-अच्छा चिकित्सीय प्रबंध कराए। बालिका के जीवन की रक्षा की ज़िम्मेदारी सरकार की है। माननीय न्यायालय से विनम्र आग्रह है कि स्वत: संज्ञान लेकर स्थिति की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए अपने पर्यवेक्षण में पीड़िता की हर संभव सुरक्षा सुनिश्चित करवाएं। बदनीयत लोगों का इस तरह की घटनाओं का राजनीतिकरण करने का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होना चाहिए।
 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें