Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Policemen clashed with devotees during Sandhya Aarti in Vindhyachal

विंध्याचल मंदिर में आरती के समय पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच चले लात-घूंसे, Video Viral

यूपी के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में पुलिसकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच लात-घूंसे चले। एक तरफ जहां मंदिर में संध्या आरती हो रही थी दूसरी तरफ पुलिस और श्रद्धालुओं के बीच हाथापाई हो रही थी।

Pawan Kumar Sharma लाइव हिन्दुस्तान, विंध्याचलWed, 14 Sep 2022 12:23 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर स्थित विंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच लात-घूंसे चलने का मामला सामने आया है। मंगलवार को मंदिर में संध्या आरती के दौरान श्रद्धालुओं की कुछ पुलिसकर्मियों के साथ झड़प हो गई। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

मंगलवार को जब एक तरफ संध्या आरती के लिए मंदिर की घंटियां बज रही थी। उसी वक्त मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और श्रद्धालुओं के बीच लात घूंसे चलने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने श्रद्धालुओं की पिटाई करने के बाद उन्हें चौकी उठा ले गए। जब ये मामला एसपी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए मंदिर सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। 

दर्शन करने आया था श्रद्धालु

विंध्याचल थाना क्षेत्र के बबुआ गांव के रहने वाले एक श्रद्धालु मंगलवार को मां विंध्यावासिनी के दर्शन करने आया था। वह झांकी के पास खड़ा था। तभी पुलिसकर्मियों से उसका विवाद हो गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही पुलिसकर्मियों के साथ उसकी हाथापाई होने लगी। अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसे घसीटते हुए मंदिर की छत पर बने पुलिस चौकी उठा ले गए। वहां भी उसके साथ मारपीट की गई। 

वीडियो वायरल होने पर एसपी संतोष कुमार मिश्र ने प्रथम दृष्टयता से मंदिर की सुरक्षा में तैनात आरक्षी को निलंबित कर दिया। वहीं विंध्यधाम के सुरक्षा प्रभारी सीपी पांडेय के मुताबिक श्रद्धालु खुद को आर्मी के कार्यरत बता रहा था। वह झांकी के पास खड़े होकर वीडियो कॉलिंग पर बात कर रहा था। मना किए जाने पर वह पुलिसकर्मियों से उलझ गया।   

अगला लेखऐप पर पढ़ें