Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Policeman thief: Sub Inspector caught in theft of lawyer purse in Sangam Express

पुलिस वाला चोर: संगम एक्सप्रेस में वकील का पर्स चोरी में पकड़ा गया दरोगा 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम एक्सप्रेस में शुक्रवार सुबह एक महिला अधिवक्ता ने अपना पर्स चोरी के आरोप में एक दरोगा को पकड़ लिया। शोर मचाते ही यात्रियों ने उसे घेर लिया।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 9 March 2024 11:22 AM
share Share

संगम एक्सप्रेस में शुक्रवार सुबह एक महिला अधिवक्ता ने अपना पर्स चोरी के आरोप में एक दरोगा को पकड़ लिया। शोर मचाते ही यात्रियों ने उसे घेर लिया। आरोपी दरोगा को प्रयागराज जीआरपी लाया गया। यहां पर दरोगा के परिजन पहुंच गए और कहने लगे कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। आखिर में महिला अधिवक्ता ने मुकदमा दर्ज नहीं कराया। अब सवाल ये है कि अगर दरोगा की मानसिक हालत ठीक नहीं है तो वह विभाग में ड्यूटी कैसे कर रहा है?

बुलंदशहर की रहने वाली महिला अधिवक्ता अनुप्रीति यादव संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए चली थीं। बी वन में उनका टिकट आरक्षित था। शुक्रवार तड़के कौशाम्बी निवासी एक दरोगा बोगी में चढ़ा। इस बीच फतेहपुर के खागा इलाके में अचानक से महिला अधिवक्ता ने चोर-चोर का शोर मचाया। आरोप लगाया कि उसका पर्स दरोगा खींच रहा था। महिला अधिवक्ता ने कंट्रोल रूम में सूचना दे दी। सिराथू स्टेशन पहुंचने पर ट्रेन में जीआरपी के दो सिपाही पहुंचे और आरोपी दरोगा को पकड़ लिया। प्रयागराज में मुकदमा दर्ज होने से पहले ही दरोगा की पत्नी जीआरपी थाने पहुंची। उसने पुलिस और महिला अधिवक्ता को बताया कि उसके पति की हालत ठीक नहीं है। मुकदमा दर्ज न होने से दरोगा को छोड़ दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें