Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Police station will be burnt outcry in Manipur due to tribals former BJP MP chotelal kharwar bad words in front of Yogi s minister

थाना फुंक जाएगा, आदिवासियों के चलते मणिपुर में हाहाकार मचा है, योगी के मंत्री के सामने पूर्व BJP सांसद के बिगड़े बोल

पूर्वी यूपी के सोनभद्र की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं कि आदिवासियों के सामने मणिपुर में हाहाकार मचा है।

Yogesh Yadav वार्ता, सोनभद्रFri, 1 Sep 2023 06:41 PM
share Share
Follow Us on

पूर्वी यूपी के सोनभद्र की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार का एक आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। इसमें छोटेलाल खरवार केवटम गांव में आदिवासियों को संबोधित करते समय पुलिस को धमकी दे रहे हैं। वह कह रहे हैं कि आदिवासियों को भड़काओ मत, आग लग जाएगा, थाना फुंक जाएगा। मणिपुर में आदिवासियों के कारण हाहाकार मचा है। सरकार फेल हो गई है। सरकार वहां कोई काम नहीं कर पा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है। कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। इसके बाद से आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

मांची थाना क्षेत्र के केवटम गांव में 28 अगस्त को आदिवासियों और वन कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने 17 नामजद व 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर पांच आदिवासियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसी मामले में गुरुवार को पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार व समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गौड़ गुरुवार को केवटम गांव पहुंच थे। गांव पर पीड़ित आदिवासियों को संबोधित करते समय पूर्व सांसद बेहद आपत्तिजनक बातें बोलते रहे।

पीड़ित आदिवासियों को सांत्वना देते समय पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने के साथ ही थाना फूंके जाने की भी चेतावनी दे डाली। पूर्व सांसद ने कहा की इसी तरह आदिवासियों का उत्पीड़न होता रहा तो मणिपुर जैसे हालात हो सकते है। वहां भी आदिवासियों के चलते हाहाकार मचा है, सरकार फेल हो गई है।

पूर्व सांसद के बयान का वीडियो कांग्रेसियों ने ट्वीट कर दिया। कांग्रेस ने वीड़ियो ट्वीट करते हुए कहा कि यह साहब भाजपा के राबर्टसगंज के पूर्व सांसद हैं। आदिवासियों के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करने के बहाने बगल में बैठे प्रशासन के अधिकारियों को मां-बहन की गालियां दे रहे हैं।

इतना ही नहीं सांसद जी ये स्वीकार भी कर रहे हैं कि मणिपुर की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। यानी, भाजपाई भी मान रहे हैं कि मणिपुर में भाजपा की सरकार फेल हो गई है। बस इनके आलाकमान के नेता यह मानने को तैयार नहीं। इस संबंध में जब पूर्व सांसद छोटे लाल खरवार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो क्लीप को तोड़-मरोड़ कर ट्वीट किया गया है। कांग्रेस हमेशा से आदिवासी विरोधी रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें