बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र पर और कसा पुलिस-ईडी का शिकंजा, यूपी से लेकर दिल्ली-मुंबई तक ऐक्शन
Action of UP Police and ED: आरोप है कि पूर्व विधायक विजय मिश्र ने न केवल यूपी में बल्कि दिल्ली से लेकर मुम्बई तक करोड़ों रुपये निवेश किया था। फर्जी माइक्रो कंपनी के नाम पर लाखों का खेल कियाा।
Action against former MLA Vijay Mishra: पूर्व विधायक विजय मिश्र ने न केवल यूपी में बल्कि अपनी दबंगई से कमाए करोड़ों रुपये दिल्ली से लेकर मुम्बई तक में निवेश किया था। फर्जी माइक्रो कंपनी के नाम पर लाखों का खेल किया। यूपी में भदोही पुलिस तो दिल्ली और मुम्बई में ईडी विजय मिश्र पर शिकंजा कस रही है। ईडी माफिया विजय मिश्र की दिल्ली में करीब 50 करोड़ कीमत (वर्तमान कीमत) की प्रॉपर्टी कुर्क करने के बाद मुम्बई की प्रॉपर्टी पर नजर रख रही है।
विजय मिश्र के खिलाफ भदोही पुलिस गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर रही है। प्रयागराज समेत अन्य जिलों में विजय मिश्र, उनकी बेटी, भतीजा, भाई समेत अन्य रिश्तेदारों की 100 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर चुकी है। वहीं विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजय मिश्र और उनकी पत्नी रामलली मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की है। इसी एफआईआर के आधार पर प्रयागराज ईडी ने धन शोधन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। विजय मिश्रा ने अपनी पत्नी रामलली मिश्रा, बेटी सीमा मिश्रा, दामाद हरिशंकर मिश्रा की कंपनी वीएसपी स्टारेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से दिल्ली के जशोला इलाके में कोपिया कारपोरेट सुइट 2010 में खरीदा था।
इस संपत्ति की वर्तमान कीमत 50 करोड़ रुपये है। बताया जा रहा है कि इस प्रॉपर्टी से विजय मिश्रा के परिवार को 35 लाख रुपये हर महीने किराया मिल रहा था। इस प्रॉपर्टी को कुर्क करने के बाद अब मुम्बई की प्रॉपर्टी की जांच चल रही है। विजय मिश्र के एक डॉक्टर रिश्तेदार समेत अन्य मुम्बई में रहते हैं। कुछ समय पहले ही प्रयागराज ईडी ने उन्हें समन भेजकर बयान के लिए बुलाया था। कड़ी से कड़ी जोड़कर विजय मिश्र पर शिकंजा कस रहा है।